पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को यहां के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बल्ले व्यू क्लीनिक के एक चिकित्सक ने बताया, "उनकी एमआरआई जैसी जांच कराई गई है।"
तृणमूल के महासचिव और राज्य के संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारी मुख्यमंत्री मानसिक रूप से बेहद थकी हुई हैं। उन्हें शारीरिक चोटें भी आई हैं। हमने उन्हें नर्सिग होम में भर्ती कराया है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें