मुख्यमंत्री आज करेंगे अन्त्योदय एवं कृषि मेले का शुभारंभ, मुख्यमंत्री आज आएंगे गुनौर
पन्ना 27 मई 13/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज एक दिवसीय भ्रमण पर 28 मई को जिले के गुनौर तहसील मुख्यालय का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से हेलीकाप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे सागर जिले के सुरखी, दोपहर 2.20 बजे सिहोरा तथा दोपहर 2.35 बजे गढाकोटा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर हेलीकाप्टर से दोपहर बाद 3.55 बजे गुनौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गुनौर में जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को सामग्री तथा सहायता राशि का वितरण करेंगे। वे जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले, तथा जिला स्तरीय रोजगार मेले में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.20 बजे गुनौर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 6.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारी में न रहे कोई कसर-कलेक्टर, पेंशन प्रकरण लंबित रहे तो होगी कार्यालय प्रमुख पर कार्यवाही-कलेक्टर
पन्ना 27 मई 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के 28 मई को गुनौर भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारी में किसी तरह की कोरकसर न रहे। सभी अधिकारी सौंपे गए उत्तरदायित्व के अनुसार अपना कार्य पूरा करें। विभागीय प्रदर्शनी, स्टाल तथा अन्त्योदय मेले के लिए हर छोटी-बडी तैयारी समय रहते पूरी करें। समारोह में मुख्यमंत्री जी के हांथों होने वाले निर्माण कार्यो के शिलान्यास तथा लोकार्पण की भी पूरी तैयारी करें। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मेले के साथ-साथ जिला स्तरीय कृषि मेला भी आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक कृषि मेले मेें आधुनिक कृषि उपकरण प्रदर्शित कराएं। किसानों को ट्रेक्टर, थे्रसर तथा अन्य कृषि उपकरण वितरित कराएं। जैविक खेती तथा आधुनिक कृषि तकनीक का भी मेले में प्रदर्शन कराएं। मेले के साथ जिला स्तरीय रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक डीपीआईपी तथा महाप्रबंधक उद्योग मेले में लाभान्वित किए जाने वाले युवाओं का पंजीयन करके उन्हें मौके पर लाभान्वित कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अन्त्योदय मेले के साथ निःशुल्क जांच तथा उपचार शिविर आयोजित करें। शिविर में विशेषज्ञ डाक्टर तैनात करें। शिविर में आने वाले प्रत्येक रोगी के उपचार की पूरी व्यवस्था कराएं। बैठक में कलेक्टर ने समय अवधि पत्रों तथा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण कराएं। प्रकरणों का निराकरण न होने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख वेतन आहरित नही होगा। बैठक में गेंहू उपार्जन, भूअर्जन, राज्य बीमारी सहायता तथा लोक सेवा प्रबंधन योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक मेें अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
नन्हे कदमों से तय होती बडी दूरियां, पन्ना जिले में लिखी जा रही विकास की इबारत
पन्ना 27 मई 13/विकास दीर्घकालीन अवधारणा है। छोटे-छोटे कार्यो और प्रयासों से विकास धीरे-धीरे मूर्त रूप लेता है। बुन्देलखण्ड अंचल के पुरा वैभव और प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर पन्ना जिले में भी विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। सडक, सिंचाई, कृषि, विद्युत वितरण, ग्रामीण विकास, पेयजल व्यवस्था तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे प्रयासों से जिले का विकास हो रहा है। गत 5 वर्षो में पन्ना जिले ने विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में नन्हें कदमों से कई बडी दूरियां तय की हैं। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पन्ना जिले में आजीविका का प्रमुख आधार खेती है। सिंचाई की कम सुविधा के कारण खेती का समुचित विकास नही हो पाया था लेकिन सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2005 से अब तक 55 सिंचाई योजनाओं में 197.07 करोड रूपये के निर्माण कार्य कराए गए हैं। इनसे जिले में 13 हजार 545 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। स्वीकृत योजनाओं के पूरा होने पर सिंचाई क्षेत्र बढकर 28046 हेक्टेयर हो जाएगा। जिले में लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत कई सडकों का निर्माण कराया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2005 से अब तक कुल 186 किलो मीटर लम्बाई की पक्की सडकों का निर्माण किया गया है। सडक विकास निगम से 58 किलो मीटर लम्बी पन्ना-सिमरिया मार्ग तथा पन्ना-कटनी मार्ग में 25 किलो मीटर लम्बाई का निर्माण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से 130 किलो मीटर लम्बाई की 56 सडकों का निर्माण तथा 245 पुल-पुलियों का निर्माण पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से 1812 किलो मीटर लम्बाई की 157 पक्की सडकों का निर्माण पूरा किया गया है। इनसे 309 गांव के 41 हजार से अधिक निवासियों को सडक सुविधा उपलब्ध हुई है। पन्ना जिले में फीडर विभक्तिकरण योजना के तहत 38 फीडरों का कार्य पूरा कर लिया गया है। विद्युत वितरण के लिए 20 केन्द्रों की क्षमता में वृद्धि के लिए 779 लाख के कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना से 1361 हितग्राहियों को कुटीर मंजूर की गई है। अटल बाल आरोग्य मिशन के तहत चिन्हित 1290 अति कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन ताजा गरम पोषण आहार वितरित किया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था के लिए बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के तहत 80 नलजल योजनाओं के निर्माण के लिए 547 करोड रूपये की राशि मंजूर की गई है। कौशल उन्नयन तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए सिविल के 337, फिटर 436, कम्प्यूटर ट्रेनिंग 124 को प्रशिक्षित किया गया है। वनों में रहने वाले 3145 पराम्परागत निवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। किसानों को निःशुल्क खसरा वितरण का अभियान गत माह चलाया गया। इसके तहत 1019 गांव में 1105962 खसरे, 229619 बी-1 का वितरण किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना से जिले में 149 लाख रूपये की दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ पर्यटन, शहरी विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, आवास योजना, मर्यादा अभियान, छात्रवृत्ति, निःशुल्क किताबें तथा साइकिल जैसी योजनाओं से भी हितग्राहियों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से अब तक 1632 वृद्धजनों ने विभिन्न तीर्थो की यात्रा की है। इस तरह शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों से पन्ना जिले में लगातार विकास हो रहा है।
बैठक 30 मई को
पन्ना 27 मई 13/अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति सतर्कता समिति की बैठक 30 मई को आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया करेंगे। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5 बजे आरंभ होगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एस.एस. मरकाम ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पत्रकारों की है महती भूमिका-श्री सिंह
पन्ना 27 मई 13/पालीटेक्निक सभागार में आयोजित मध्य प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के प्रान्तीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, पर्यटन एवं खेल श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है। पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं। इसके बावजूद पत्रकार विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभा रहे हैं। शासन की योजनाएं तथा कार्यक्रम मीडिया के माध्यम से ही आमजनता तक पहुंचते हैं। प्राचीन काल से लेकर अब तक पत्रकार आमजनता तक सही संदेश पहुंचाते रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम के समय अनेक समाचार पत्रों तथा पत्रकारों ने अंग्रेजों के दमन का सामना करते हुए जनता तक अपनी बात पहुंचायी। श्री सिंह ने कहा कि समाज के चैथे स्तंभ के रूप में पत्रकार महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। समारोह मेें विधायक पन्ना श्रीयुत श्रीकान्त दुबे ने कहा कि पत्रकार सरस्वती पुत्र होते हैं। जन सेवा की भावना से पत्रकार निष्पक्ष समाचार प्रकाशित करें। सच को उजागर करने में साहसिक प्रयास करें तभी पत्रकारों का सम्मान बढेगा। विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता सबसे कठिन कार्य है। लेकिन पत्रकार निडर होकर अपना कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने पत्रकारों के कल्याण तथा वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान निधि देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच ने कहा कि न्याय पालिका के बाद समाज में सर्वाधिक विश्वास मीडिया का ही है। आपात काल में मीडिया ने आमजनता के हित में आवाज बुलन्द की। कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष अजयगढ श्री राजकुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकार कल्याण परिषद के प्रान्त अध्यक्ष श्री वैदान्ती त्रिपाठी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सम्मेलन में 12वीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली कु0 अफसाना बानो तथा बाल कलाकार कु0 शिवांगी साहू को सम्मानित किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री आर.एस. द्विवेदी, थाना प्रभारी सलेहा तथा थाना प्रभारी पवई को भी सम्मानित किया गया।
रोजगार मेले से लाभ उठाने की अपील
पन्ना 27 मई 13/गुनौर में 28 मई को जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे। मेले में युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए 5 कम्पनियां आमंत्रित की गई है। जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ0 आनन्द त्रिपाठी ने शिक्षित युवाओं से रोजगार मेले में शामिल होकर इससे लाभ उठाने की अपील की है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें