नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 मई 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

सिविल अभियांत्रिकी परीक्षा 6 जून को, डाटाएन्ट्र्ी आॅपरेटरों की परीक्षा 7 जून को

नीमच 27 मई 2013, जिला पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रण्दा ने बताया, कि एकीकृत जलग्रहण क्षैत्र प्रबंधक की तीन परियोजनाओं डांगडी, एंव बडकुआं विकासखण्ड मनासा एंव नेराल विकासखण्ड जावद के लिए एक-एक सिविल अभियंत्रिकी के पदों की पदपूर्ति की जानी है। इस संबंध में आवेदकों की लिखित परीक्षा का आयोजन शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय नीमच में 6 जून 2013 को प्रातः 11 बजे किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजनान्तर्गत डाटा एन्ट्र्ी आॅपरेटर सह-कार्यालय सहायक सह-पी.डी.ए. आॅपरेटर की पदपूर्ति के संबध्ंा में अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर परीक्षा हिन्दी एंव अंग्रेजी टंकण परीक्षा का आयोजन शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में 7 जून 2013 को प्रातः12 बजे किया गया है। 

निःशुल्क पी.एम.टी. कोचिंग तीस मई से 

नीमच 27 मई 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के निर्देशसानुसार अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पीएमटी की कोंिचग 30 मई 2013 से उत्कृष्ट कन्या छात्रावास नीमच में प्रारम्भ की जा रही है। इच्छुक छात्र, छात्राए कन्या छात्रावास नीमच सिटी रोड नीमच पर आवेदन जमा कराएं । जिला संयोजक श्री राजकुमार सिंह ने विद्यार्थियों से आगृह किया है,कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं कोचिंग सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

नौ साल में 375 कर¨ड़ से अधिक की परिवार सहायता वितरित

नीमच 27 मई 2013 राज्य शासन ने पिछले 9 वर्ष में राष्ट्रीय परिवार सहायता य¨जना में 3 अरब 75 कर¨ड़ 92 लाख 27 हजार रुपये की परिवार सहायता वितरित की है। गत वित्तीय वर्ष में य¨जना के तहत 48 हजार 520 व्यक्ति क¨ 48 कर¨ड़ 52 लाख की राशि की परिवार सहायता दी गई।वर्ष 2011-12 में 50 हजार 36 व्यक्ति क¨ 49 कर¨ड़ 65 लाख 55 हजार की सहायता प्रदान की गई। वर्ष 2010-11 में 50 हजार 627 व्यक्ति क¨ 50 कर¨ड़ 62 लाख 76 हजार रुपये, वर्ष 2009-10 में 42 हजार 481 व्यक्ति क¨ 42 कर¨ड़ 48 लाख 10 हजार अ©र वर्ष 2008-09 में 44 हजार 924 व्यक्ति क¨ 44 कर¨ड़ 92 लाख 39 हजार रुपये की सहायता दी गई। इसके अलावा वर्ष 2007-08 में 40 हजार व्यक्ति क¨ 40 कर¨ड़ रुपये, वर्ष 2006-07 में 37 हजार 375 व्यक्ति क¨ 37 कर¨ड़ 37 लाख 35 हजार, वर्ष 2005-06 में 33 हजार 889 व्यक्ति क¨ 33 कर¨ड़ 88 लाख 99 हजार अ©र वर्ष 2004-05 में 28 हजार 620 व्यक्ति क¨ 28 कर¨ड़ 45 लाख 13 हजार की परिवार सहायता दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राष्ट्रीय परिवार सहायता य¨जना 15 अगस्त, 1995 से प्रभावशील है। य¨जना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के 18 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष से कम कमाऊ सदस्य óी-पुरुष की मृत्यु ह¨ने पर आश्रित परिवार क¨ एकमुश्त सहायता प्रदान करना है। य¨जना में परिवार के कमाऊ सदस्य की प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक रूप से मृत्यु ह¨ने पर 10 हजार रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।

पिछले न© साल में 2016 कर¨ड़ से अधिक की पेंशन वितरित

नीमच 27 मई 2013 राज्य शासन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन य¨जना में पिछले न© साल में 20 अरब 16 कर¨ड़ 7 लाख 42 हजार की पेंशन वितरित की है। गत वित्तीय वर्ष में 9 लाख 45 हजार 788 हितग्राही क¨ 284 कर¨ड़ 62 लाख एक हजार की राशि की पेंशन दी गई। वर्ष 2011-12 में 9 लाख 39 हजार 684 हितग्राही क¨ 258 कर¨ड़ 22 लाख 69 हजार रुपये पेंशन वितरित की गई। इसी प्रकार वर्ष 2010-11 में 8 लाख 50 हजार 342 हितग्राही क¨ 270 कर¨ड़ 43 लाख 1 हजार रुपये, वर्ष 2009-10 में 8 लाख 41 हजार 351 हितग्राही क¨ 243 कर¨ड़ 64 लाख 89 हजार अ©र वर्ष 2008-09 में 8 लाख 8 हजार 12 हितग्राही क¨ 267 कर¨ड़ 27 लाख 34 हजार रुपये की पेंशन दी गई। इसके अलावा वर्ष 2007-08 में 7 लाख 3 हजार 956 हितग्राही क¨ 183 कर¨ड़ 5 लाख रुपये, वर्ष 2006-07 में 7 लाख 33 हजार 450 हितग्राही क¨ 172 कर¨ड़ 66 लाख 71 हजार, वर्ष 2005-06 में 6 लाख 61 हजार 154 हितग्राही क¨ 168 कर¨ड़ 38 लाख 19 हजार अ©र वर्ष 2004-05 में 7 लाख 73 हजार 42 हितग्राही क¨ 167 कर¨ड़ 79 लाख 58 हजार की राशि की पेंशन वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 1981 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन य¨जना संचालित की जा रही है। य¨जना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध, 18 वर्ष से अधिक आयु की निराश्रित विधवा-परित्यक्ता महिलाएँ अ©र 6 वर्ष से अधिक आयु के निःशक्तजन क¨ दिया जाता है।गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के निराश्रित हितग्राहिय¨ं क¨ 150 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जा रही है। इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन के 65-79 वर्ष के हितग्राही क¨ राज्य सरकार द्वारा 75 रुपये प्रतिमाह की दर से अतिरिक्त पेंशन प्रतिमाह प्रदाय की जा रही है।

निर्माण कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे-श्री नरवाल

नीमच 27 मई 2013 जिले में चल रहे व प्रारंभ होेने वाले प्रत्येक निर्माण कार्य पर अनिवार्य रूप से जानकारी देने वाले बोर्ड लगे। इस बोर्ड में निर्माण ऐजेंसी का नाम, हो रहे कार्य का नाम व प्रकार, लागत, कार्य प्रारंभ होने की तिथि व पूर्ण होने की संभावित तिथि, मजदूरो को दी जाने वाली मजदूरी की दर आदि का उल्लेख हो।साथ ही निमार्ण कार्यो की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए । यह निर्देश कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में  निर्माण ऐजेंसियो केा दिए । 

प्राप्त आवेदनो का हो तत्काल निराकरण 
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि जनसुनवाई, ग्रामो में लगने वाली ग्राम चैपाल तथा  लोक कल्याण शिविरो में ग्रामीणो से प्राप्त शिकायतो से संबंधित प्रकरणो का निराकरण अनिवार्यतः एक सप्ताह में कर उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को देते हुए आवेदक को भी अवगत कराये। जिससे शिकायतो का निराकरण निर्धारित समय सीमा में हो सके। 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना में पात्र दम्पत्तियो का चयन हो 

ं कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अिधिकारी को आदेशित किया कि वे मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना के तहत ऐसे पात्र दम्पत्ति जिनकी संतान सिर्फ लड़किया ही है व दम्पत्ति में से एक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, उनका चयन करवाये। जिससे उन्हें 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल सके। 

किसान भाई कृषि मेले का अधिकाधिक लाभ उठाएं-श्री नरवाल
  • नीमच में 3 जून से जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन


नीमच 27 मई 2013,कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल के मार्गदर्शन मंे कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला दशहरा मैदान नीमच पर तीन से पांच जून 2013 तक आयेाजित किया जा रहा है। इस मेले में किसानों को खरीफ 2013 में उत्पादकता वृद्धि हेतु कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया जावेगा तथा मौके पर ही प्रश्नोत्तरी काल में कृषकों की तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। उपसंचालक कृषि श्री सी.एल. केवडा ने बताया कि कृषि मेले में कृषकों को अपने साथ अपनी बी-1, खसरा की नकल लाने पर मेले में ही आवेदन प्राप्त कर 50 प्रतिशत अनुदान पर स्प्रे पंप तथा चयनित अनुसूचित जाति, जनुसूचित जनजाति कृषकों को निःशुल्क सोयाबीन,मक्का बीज के मिनीकीट भी वितरित किये जावेंगें। मेले में किसान भाई अपने खेत की मिट्टी जाॅच हेतु मिट्टी नमूना लाकर नमूना जाॅच करा सकते है। कृषि विज्ञान मेंले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जावेगी तथा विभिन्न बीज उर्वरक व पौध संरक्षण औषधि निर्माता व विक्रेताओ द्वारा अपने-अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया जावेगा। विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एंव विभिन्न कंपनियों की सामग्री का प्रदर्शन एक ही स्थान पर किया जोवगा, ताकि कृषक तुलनात्मक रूप से अपनी पसंद की सामग्री भविष्य में क्रय कर सके। इस कृषि मेले में जैविक खेती के लिए आवश्यक सलाह व प्रदर्शन भी देखकर कृषक कम लागत मंे अधिक उत्पादक तकनिकी सीख सकेगें। कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल एवं उपसंचालक कृषि श्री सी.एल.देवड़ा ने जिले के अधिकाधिक किसानों से इस मेंले का लाभ उठाने का आगृह किया है।   

बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को एक जून से कम दरों पर खाद्यान्न मिलेगा

नीमच 27 मई 2013 राज्य शासन द्वारा एक जून 2013 से समस्त बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के राशनकार्डधारी परिवारों को गेहूं एवं नमक एक रूपये प्रतिकिलो, जबकि चावल दो रूपये प्रतिकिलो की दर से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना को बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के नाम से जाना जायेगा। उक्त खाद्यान्नों का वितरण एक जून से सुनिश्चित् हो सके, इसके लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न व नमक का उठाव कराकर 31 मई तक पीडीएस दुकानों में पहुंचा दिया जायेगा। राज्य शासन खाद्यान्न वितरण कराने हेतु अनुदान की राशि सीधे म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन को उपलब्ध कराई जायेगी। कार्पोरेशन के प्रदाय केंद्रों द्वारा लीड समितियों अथवा पीडीएस दुकानों को रियायती दर का खाद्यान्न एवं नमक प्रदान किया जायेगा। योजना का पूर्णलाभ हितग्राही परिवारों को दिलाने के उद्देश्य से उचित मूल्य दुकानों के लिये निगरानी समिति का गठन भी किया जायेगा। समिति द्वारा स्वयं की देखरेख में पीडीएस दुकानों से सही मात्रा व दर पर हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित् करने के साथ ही कालाबाजारी एवं अन्य अनियमिततायें रोकने का भी कार्य किया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं: