छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 मई 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

धूम-धाम से निकली नगर में बाबा की पालकी
  • श्री सांई मंदिर स्थापना की चैथी वर्षगांठ, आज मंगलवार को विशाल भण्डारा


छतरपुर/ श्री हनुमान टौरिया मार्ग पर स्थित श्री सांई मंदिर की स्थापना की चैथी वर्षगांठ हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही है। श्री सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को बाबा की पालकी निकाली गयी। आज मंगलवार को मंदिर परिसर में हवन पूजन के साथ-साथ विशाल भण्डारा और रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गयी है।  प्रातः 7 बजे मंदिर से प्रारंभ हुयी बाबा की पालकी यात्रा जवाहर रोड, फब्बारा चैक, मऊ दरवाजा, हटवारा, गांधी चैक बाजार, महल रोड, छत्रसाल चैराहा, आकाशवाणी तिराहा होते हुये मंदिर में पहुंची। मंदिर में महाआरती एवं पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। बाबा की पालकी यात्रा का नगर में अनेकों स्थान पर सांई भक्त एवं धर्मालू लोगों ने बाबा की पूजा अर्चना कर स्वागत करते हुये ठण्डा पेय, फलफूल एवं मिष्ठान वितरित किये। डी.जे. पर भजनों की धून पर थिरकते हुये भक्त हाथों में बाबा की ध्वज पताकायें, कांवर एवं दक्षिण भारतीय परम्परा के छत्र लिये चल रहे थे। और बारी-बारी से बाबा की पालकी को अपने कंधों पर लेकर चलने में बाबा के भक्त आतुर थे। बाबा की इस यात्रा में हांथों में कलश लेकर एक सी परिधानों को धारण करके सैकड़ों महिला भक्तों ने हिस्सा लिया। छतरपुर विधायक ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह भी इस यात्रा के दौरान कलश लेकर शामिल रही। समारोह के अंतिम दिन आज मंगलवार को कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होंगे। इसी दौरान बाबा का मंगल स्नान, श्रंगार, महाआरती के पश्चात् विशाल भण्डारा सम्पन्न होगा। रात्रि में संगीत कलाकारों की मौजूदगी में भजन संध्या सम्पन्न होगी। श्री सांई बाबा समिति ने सभी से अपील करते हुये सर्वजनहिताय, सर्वजनसुखाय की मंगल कामनाओं की पूर्ति के लिये बाबा के सच्चे दरबार में आयोजित कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों को 1 जून से कम दरों पर खाद्यान्न मिलेगा  

छतरपुर/27 मई/राज्य शासन द्वारा 1 जून 2013 से समस्त बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के राशनकार्डधारी परिवारों को गेहूं एवं नमक एक रूपये प्रतिकिलो, जबकि चावल दो रूपये प्रतिकिलो की दर से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना को बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के नाम से जाना जायेगा। उक्त खाद्यान्नों का वितरण 1 जून से सुनिश्चित् हो सके, इसके लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न व नमक का उठाव कराकर 31 मई तक पीडीएस दुकानों में पहुंचा दिया जायेगा। राज्य शासन खाद्यान्न वितरण कराने हेतु अनुदान की राशि सीधे म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन को उपलब्ध कराई जायेगी। कार्पोरेशन के प्रदाय केंद्रों द्वारा लीड समितियों अथवा पीडीएस दुकानों को रियायती दर का खाद्यान्न एवं नमक प्रदान किया जायेगा। योजना का पूर्णलाभ हितग्राही परिवारों को दिलाने के उद्देश्य से उचित मूल्य दुकानों के लिये निगरानी समिति का गठन भी किया जायेगा। समिति द्वारा स्वयं की देखरेख में पीडीएस दुकानों से सही मात्रा व दर पर हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित् करने के साथ ही कालाबाजारी एवं अन्य अनियमिततायें रोकने का भी कार्य किया जायेगा। 

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला कार्यकारणी घोषित 

छतरपुर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप अहिरवार ने भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल और वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिला के प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ताओं में से सोलह को जिला पदाधिकारी और उन्नीस कार्यकर्ताओं को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि छतरपुर मण्डी अध्यक्ष बृजेश राय, महेन्द्र अहिरवार नौगांव, फूलचंद्र वर्मा छतरपुर, बाबूलाल प्रजापति हरपालपुर, राजकुमार बरार, और बाबू लाल मस्ताना पठापुर को जिले का उपाध्यक्ष बनाया गया। सुनील धनधोरिया और प्रेमचंद्र अहिरवार, को जिला महामंत्री का दायित्व सौपां गया। मनीष खटीक चन्द्रनगर, मुन्ना लाल महोबिया, संजय भारती भवानी प्रसाद अहिरवार, कंुजी लाल प्रजापति और नाथूराम अहिरवार को जिला मंत्री बनाया गया। बृजेश चक्रवर्ती को जिला कोषाध्यक्ष और महादेव खटीक को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सोंपी गयी। इसके अलावा जगदीश अनुरागी, चन्द्रमनी वर्मा, मन्टा बरार, भगवान दास अहिरवार, जुम्मन अहिरवार, गोरेलाल अनुरागी, मुन्ना लाल बरार, हरिशचन्द्र अहिरवार, खन्नू अनुरागी, वीरू खटीक, सिद्धार्थ अहिरवार, मनोज खटीक, नाथूराम प्रजापति, जीतेन्द्र खटीक, खिलईया अहिरवार, अमित खटीक, राहुल खटीक, दालचंद अनुरागी और बृन्दावन अहिरवार को जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने इन नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देेते हुये आशा व्यक्त की की यह सभी संगठन की मंशा के अनुरूप अपने अपने कार्य क्षेत्र में संगठन का जमाधार बढ़ाने का काम करेगें।

आज पूरे जिले में अन्नपूर्णा अन्तयोदय सम्मेलन होगें। 

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आवाहान पर आज पूरे जिले की 36 सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर अन्नपूर्णा अन्तयोदय सम्मेलन आयोजित किये गये है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिले से तय किये गये वक्ताओं की मौजूदगी में इस महत्व पूर्ण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि आम आदमी को भोजन का अधिकार देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 3 जून 2013 से लोक कल्याणकारी, गरीबहितेषी अन्नपूर्णा योजना लागू की जा रही हैं इस योजना के माध्यम से प्रदेश के आम गरीब व्यक्ति को 1 रूपये किलो गेंहूू 2 रूपये किलो चावल और 1 रूपये किलो आयोडीन युक्त नमक मिल सकेगा। जिससे प्रदेश की आधी आबादी लाभांवित हो सकेगी। इस अभिनव योजना का लाभ आम आदमी को मिल सकें इसके लिए सरकार के साथ-साथ संगठन को भी इस काम में बराबरी से सहयोग करना है। आज मंगलवार 28 मई को जिले की 36 सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने जिले के प्रमुख नेताओं को इन सम्मेलन का प्रभारी और मुख्य वक्ता नियुक्त कर अन्नपूर्णा अन्तयोदय सम्मेलन की जिम्मेदारी सौपी। इसके अलावा इस सम्मेलनकेलिए जिले की सभी 6 विधान सभाओं के लिए भी प्रभारी बनाये। महाराजपुर विधान सभा के लिए पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक, जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैरसिया पप्पू , जिला उपाध्यक्ष गीता पटैरिया, चंदला हेतु विधायक रामदयाल अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष बालाराम अहिरवार, राजनगर विधान सभा हेतु जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राकेश रिछारियां जिला मंत्री संजय रैकवार, छतरपुर विधान सभा हेतु विधायक ललिता यादव, जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष विनोद टिकरया, बिजावर विधान सभा में विधायक आशारानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह जित्तू, जिला उपाध्यक्ष कैलाश रावत और बड़ामलहरा विधान सभा क्षेत्र के लिए विधायक रेखा यादव जिला उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, जिला मंत्री दंगल सिंह प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा इस आयोजन को और मंडल स्तर, पंचायत स्तर, तक आयोजित करने की संगठन की योजना है। जिससे इस महत्वपूर्ण जनहितेषी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र हित ग्राही ले सके।

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए:- पज्जन भैया 

छतरपुर - 27.05.13 वरिष्ठ काॅग्रेस नेता एवं समाज सेवी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले मंें काॅग्रेस नेताओं की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है। काॅग्रेस नेता संजय चैरसिया ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया था। काॅग्रेस नेताओं के काफिले पर हुये हमले में प्रदेश काॅग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश पटेल, आदिवासी नेता महेन्द्र कर्मा समेत करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पूर्व मुख्यमंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित तमाम लोग घायल हो गये थे। पज्जन भैया ने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही के कारण नक्सलियों ने इस बर्बर और खौफनाक हादसें को अन्जाम दिया हैं इसके लिए छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहां कि सुरक्षा दे पाने में नाकाम ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं हैं उन्होने मांग की छत्तीसगढ़ सरकार को फौरन बर्खास्त कर वहा राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।

बक्सवाहा में 4 जून को आयेंगे मुख्यमंत्री श्री चैहान, कार्यक्रम की तैयारी रखने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

छतरपुर/27 मई/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 जून को बक्स्वाहा में आकर गरीबों को एक रूपये प्रतिकिलो गेहूं एवं आयोडीनयुक्त नमक तथा दो रूपये प्रतिकिलो चावल देने की योजना का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने इस हेतु बक्स्वाहा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री श्री चैहान के कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां रखने के लिये सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि प्रति मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी पूर्वान्ह 11 बजे जरूर उपस्थित रहें। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को गोपाल पुरष्कार योजना के आवेदन आमंत्रित कर शीघ्र ही हितग्राहियों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीपीआईपी परियोजना के जिला प्रबंधक श्री सुधीर जैन को जिले में बंदर पकड़ने का प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिलों से बंदर पकड़ने वाली टीम को नहीं बुलाना पड़े। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से एसएमएस द्वारा आम जनता को पहुंचाना सुनिश्चित् करें। उन्होंने अधीक्षक-भू अभिलेख को फसल कटाई प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 5 और नये विभागों की सेवायें जुड़ गई हैं। इन विभागों में योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, कोषालय, उद्योग, आवास एवं पर्यावरण तथा उच्च शिक्षा विभाग की सेवाओं को शामिल किया गया है। इस प्रकार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 107 सेवायें शामिल हो गई हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. सत्येंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजीलाल चनाप, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, ईई पीएचई श्री प्रवीण कुमार गुरू, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हटाये जायेंगे फर्जी स्व-सहायता समूह के सदस्य, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न 

छतरपुर/27 मई/जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु आज कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सत्येंद्र सिंह, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र, श्री एस के शर्मा सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कहा कि जिले में रसोईयों के ही स्वसहायता समूह तैयार किये जायेंगे। जो रसोईये वास्तव में खाना पका रहे हैं, उन्हीं को स्वसहायता समूह के अंतर्गत रखा जायेगा। खाना न बनाने वाले स्वसहायता समूह के सदस्यों को हटाने की कार्यवाही कराई जायेगी। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में रसोईयों के नाम दीवार पर लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रसोईयों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाये। यदि आकस्मिक जांच में कोई रसोईया अपने कार्य पर उपस्थित नहीं मिलता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित् की जायेगी। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन नियमित रूप से बच्चों को भोजन देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को भोजन के पूर्व हाथ धुलाने के लिये भी योजना  संचालित की गई है। इसलिये प्रत्येक स्कूल में वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के हाथ जरूर धुलवाये जायें। इस संबंध में यदि शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी और उसके वेतन से राशि काटने की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य कार्ड बनवाये जाने के भी निर्देश दिये। 


कोई टिप्पणी नहीं: