16 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित
भोपाल संभागायुक्त द्वारा मार्च माह में आहूत की गई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देशों के अनुपालन में प्रतिवेदन प्रस्तुत नही करने वाले 16 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तावित की गई है। भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख है कि कमिश्नर द्वारा आहूत की गई बैठक का पालन प्रतिवेदन 8 अपै्रल 2013 के पूर्व प्रस्तुत करने कहा गया था किन्तु 16 विभागों के अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक पालन प्रतिवेदन कलेक्टेªट की एएसआर शाखा में जमा नही कराया गया है जिन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त महोदय को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा पालन प्रतिवेदन अब तक प्रस्तुत नही किया गया है उनमें वन संरक्षक, अनुविभागीय अधिकारी समस्त, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी डीएमओ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी, कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी, जिला पंजीयक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और सहायक संचालक रेशम विभाग शामिल है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ सात को
हाल ही में प्रारंभ की गई नवीन योजना ‘‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’’ का शुभारंभ संबंधी कार्यक्रम सात जून को रामलीला मेला परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारियों के साथ-साथ निःशक्तजनों, वृद्वजनों के लिए गेहूं और आयोडीन युक्त नमक एक रूपए प्रति किलोग्राम और चावल दो रूपए प्रति किलोग्राम के मान से प्रदाय किए जायेंगे। बीपीएल कार्डधारी (नीला) को प्रत्येक कार्ड पर 20 किलो ग्राम गेहूं व एक किलो ग्राम आयोडीनयुक्त नमक, अन्त्योदय (पीला) प्रत्येक कार्डधारी को 35 किलो खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा जिसमें गेहूं 30 किलोग्राम व चावल पांच किलोग्राम और आयोडीनयुक्त नमक एक किलो ग्राम, इसी प्रकार निःशक्तजनों, वृद्धजनांे के लिए जारी गुलाबी प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो खाद्यान्न जिसमें गेहूं 18 किलो एवं चावल दो किलो और आयोडीनयुक्त नमक एक किलो प्रदाय किया जायेगा।
सभी शासकीय स्कूलों में पेयजल, छात्राओं के लिए पृथक शौचालयों के निर्देश
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने शासन के नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्ड पंप खनन करायें जाने की व्यवस्था की जायें। इसी प्रकार उन्हांेने स्कूली छात्राओं के लिए पृथक से शौचालय निर्माण करायें जाने की बात कही है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पूर्व उल्लेखित कार्यो के लिए शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है अतः कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करेें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि हाल ही में जिन निःशक्तजनों को निजी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार मुहैया कराया गया है से सतत् सम्पर्क बनाए रखने हेतु जिला रोजगार अधिकारी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने स्पर्श अभियान के तहत अगला रोजगार मेला शीघ्र आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में खाद्य विभाग, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग के लंबित आवेदनों पर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा उनके द्वारा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी विदिशा श्री अविनाश तिवारी समेत अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
आर्थिक सहायता के प्रकरणों में राशि जारी
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने प्राकृतिक आपदा के 20 प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानों के तहत 81 हजार 575 रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि पीडि़तों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डूडा के परियोजना अधिकारी को शोकाॅज नोटिस जारी
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को कारण बताओं पत्र जारी करते हुए उनको तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें