वनवासियों के सर्वांगीण विकास के लिये बनी है वनवासी सवंर्धन योजना:- कुँवर विजय शाह
- हरसूद विधायक ने किया खालवा में एक हजार से अधिक स्वीकृति आदेशों का वितरण
खंडवा (27 मई) - मध्यप्रदेश सरकार ने वनवासियों के सर्वांगीण विकास के लिये वनवासी संवर्धन योजना बनाई है। इसके तहत् वनभूमि के पट्टाधारी परिवारों को कुटीर, कुआँ, मेड़-बंधान और डीजल पम्प दिये जा रहे हैं। हमारी मंशा है कि आदिवासी भाई इसके जरिये अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बितायें। हरसूद क्षेत्र के विधायक कुँवर विजय शाह ने गत् दिवस खालवा में वनवासियों को संबोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने क्षेत्र के 1319 परिवारों को वनवासी संवर्धन योजना के तहत् इंदिरा आवास के स्वीकृति आदेश प्रदान किये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व बड़ी संख्या में आदिवासी अंचल के ग्रामीण उपस्थित थे। श्री विजय शाह ने कहा कि आज वनांचल में समग्र विकास के लिये एक से जुड़ी दूसरी सहायक योजनाओं से आदिवासी परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। पहले हमनें वनवासी भाईयों को उनके रहवास और खेती का पट्टा प्रदान कर उनका हक प्रदान किया। अब रहने के लिये कुटीर की स्वीकृति और 45 हजार रूपये की राशि प्रदान कर रहे हैं। उनकी जमीन सिंचित हो सके इसके लिये कुँआ डीजल पम्प और मेड़-बंधान का काम भी कर रहे हैं। पट्टाधारी परिवारों में से गरीबी रेखा के नीचे के 1319 परिवारों को आज कुटीर के लिये कुल 5 करोड़ 93 लाख 55 हजार रूपये की राशि सीधे उनके खातों में जमा की जा रही है। जनपद की सामान्य सभा की बैठक भी ली:- विधायक श्री शाह ने खालवा जनपद पंचायत की समान्य सभा की बैठक लेकर गाँवों में पेयजल की अच्छी व्यवस्था के निर्देश दिये। सी.ई.ओ. जनपद बी.के.शुक्ला ने सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा बैठक में रखा। विधायक श्री शाह ने निर्देश दिये कि गाँवों में महिलाओं को पेयजल के लिये भटकना नहीं पड़े इसके लिये पर्याप्त संख्या में ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाये। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि परफार्मेंस मद की 50 लाख रूपये की राशि इससे पेयजल व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर ने शहर का किया आकस्मिक निरीक्षण
खंडवा (27 मई) - गत् दिवस कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा शहर में पंधाना रोड़ से पुनासा, मंूदी तक आकस्मिक रूप से सड़क निर्माण की गुणवत्ता, पेट्रोल पंपो पर उत्पाद की शुध्दता एवं होटलों, ढाबों में घरेलू सिलेण्डर के दुरूपयोग का निरीक्षण किया। पंधाना रोड़ पर त्रिमूर्ति आॅटो तथा मूंदी में समर्थ सिंगाजी पेट्रोल पंप का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पेट्रेाल एवं डीजल उत्पाद की जाँच घनत्व मापक एवं ताप मापक यंत्र से किया। दोनांे ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल उत्पाद मानक स्तर के पाए गए। इसी प्रकार घरेलू सिलेण्डर के दुरूपयोग के संबंध में सिनेमा चैक पर होटल शेरे पंजाब, दिलबहार, मधुबन एवं ऐश्वर्या रेस्टारेंटो की जाँच की गई। इन स्थानांे पर 19 किलों के सिलेण्डर उपयोग किया जाना पाया गया। इसी प्रकार आनंद ढाबा, मूंदी रोड़ की जाँच करने पर 04 घरेलू सिलेण्डर व्यवसायिक कार्य में उपयोग करने के कारण जप्त किए गए। जप्त किये गये सामान की अनुमानित कीमत 6000 रूपये है। जाँच करते हुये कलेक्टर के साथ खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जाँच कार्य निरंतर जारी रखा जावे।
ई-एफएमएस प्रक्रिया से आयी मजदूरी भुगतान में प्रगति, एक दिन में श्रमिकों को किया गया 22 लाख का भुगतान
खंडवा (27 मई) - महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रक्रिया को गति प्रदान करने एवं योजना में अधिक पारदर्शिता को बढाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ई-एफएमएस प्रणाली के सुखद परिणाम सामने आने लगे है। उक्त प्रणाली मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया को अत्यंत सहज व सरल बना देती है। इसी का परिणाम है कि जिले में गत् दिवसों में मनरेगा अंतर्गत 225 फंड ट्रांसफर आडर जारी किये जाकर 2125 श्रमिकों को 22 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। ई-एफएमएस प्रणाली अंतर्गत जनपद स्तर से उक्त श्रमिकों के फंड ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये थे एवं अगले दिवस ही सभी हितग्राहियों के खाते में उनका पारिश्रमिक प्राप्त हो गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई से 23 मई 2013 के मध्य एक दिवस में बलड़ी जनपद में 23, छैंगांवमाखन जनपद में 32, हरसूद में 24, खालवा में 18, खण्डवा में 17, पंधाना में 75 एवं पुनासा जनपद में 36 फंड ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। उनके माध्यम से श्रमिकों को 22 लाख रूपये की राशि का मजदूरी भुगतान किया गया है। साथ ही बतलाया गया कि ई-एफएमएस प्रक्रिया में गति आने से अब किसी भी श्रमिक की मजदूरी भुगतान में विलंब की स्थिति निर्मित नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें