टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 मई 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

3 करोड़ से अधिक किसानों को मिली खसरा नकल, मध्यप्रदेश के पाँच जिले में नकल वितरण कार्य पूर्ण 

टीकमगढ़, 27 मई 2013 । राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर किसानों को घर बैठे खसरा एवं बी-1 की निःशुल्क प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई जा रही है । अप्रैल माह से आंरभ हुए इस अभियान  से अब तक 3 करोड़ 41 लाख 9 हजार 318 किसान लाभान्वित हो चुके है । दतिया, धार, खण्डवा, दमोह और कटनी के शत-प्रतिशत किसानों को खसरा बी-1 प्रतिलिपि का वितरण किया जा चुका है । वहीं 29 जिलों में वितरण कार्य पूर्णता की ओर है । राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि निःशुल्क खसरा एवं बी-1 प्रतिलिपि वितरण का 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । अभियान में इंदौर संभाग के 41 लाख 61 हजार 344, उज्जैन संभाग के 34 लाख 53 हजार 885, ग्वालियर संभाग के 28 लाख 85 हजार 974, चंबल संभाग के 15 लाख 13 हजार 535, भोपाल संभाग के 35 लाख 65 हजार 5, नर्मदापुरम संभाग के 17 लाख 28 हजार 99, सागर संभाग के 49 लाख 23 हजार 748, जबलपुर संभाग के 76 लाख 23 हजार 980, रीवा संभाग के 29 लाख 67 हजार 677 और शहडोल संभाग के 12 लाख 86 हजार 71 किसान को खसरा बी-1 की निःशुल्क नकल प्रदाय की जा चुकी है । राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कुल 3 करोड़ 99 लाख 47 हजार 667 खसरा और बी-1 की निःशुल्क वितरण होना है । इसमें से अब तक 2 करोड़ 25 लाख 14 हजार 378 खसरा प्रतिलिपि और 1 करोड़ 15 लाख 94 हजार 940 बी-1 प्रतिलिपि का वितरण हो चुका है ।

मध्यप्रदेश में बढ़े 709 मतदान केन्द्र 

टीकमगढ़, 27 मई 2013 । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 709 नये मतदान केन्द्र की मंजूरी दी है । इस प्रकार प्रदेश के 4 करोड़ 60 लाख मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में 53 हजार 903 मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे । प्रदेश में सितम्बर 2012 की स्थिति में आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्र की संख्या 53 हजार 194 थी । मध्यप्रदेश के 763 नये मतदान केन्द्र के प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजे गये थे ।  इनमें 1500 से अधिक मतदाता हाने के कारण 507 तथा दो किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण 256 मतदान केन्द्र के प्रस्ताव सम्मिलित थे । आयोग ने विभिन्न कारणों से 54 मतदान केन्द्र को समाप्त कर 709 नये मतदान केन्द्र की अनुमति प्रदान की है । इस प्रकार पूर्व में स्वीकृत 53 हजार 194 और नये 709 मतदान केन्द्र को मिलाकर यह सख्या 53 हजार 903 हो गई है । चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से सभी राजनैतिक दलों का अवगत करवाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दिये है । मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से निर्वाचन नामावली (ई.आर.) में भी परिवर्तन करवाने को कहा गया है । 

जिले में बढ़े 61 केन्द्र

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि टीकमगढ़ जिले में भी 61 मतदान केन्द्र बढ़ गये हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जिले में 895 मतदान केन्द्र थे जो बढ़कर 2013 में 956 हो गये हैं । उन्होंन बताया कि टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 178 से बढ़कर 191, जतारा में 175 से 187, पृथ्वीपुर में 178 से 192, निवाड़ी में 161 से 177 तथा खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में 203 से बढ़कर 209 मतदान केन्द्र हो गये हैं ।

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील

टीकमगढ़, 27 मई 2013 । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के छः विधान सभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है । इसके लिए 7 जून से 22 जून तक जिले के सभी मतदान केन्द्रांे में विशेष अभियान चलाया जाएगा । मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची का वाचन एवं सत्यापन 7 से 11 जून तक किया जाएगा । सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करके मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुराज राजेन्द्रन ने सभी छूटे हुए मतदाताओं से सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है । उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है तथा उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है । वे अपने मतदाता केन्द्र के बीएलओ को तत्काल आवेदन करके मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते है । आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 6 में 2 पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ आवेदन करने पर पात्र मतदाता का नाम निःशुल्क शामिल किया जा रहा है।

निर्वाचन की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य

टीकमगढ़, 27 मई 2013 । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मई माह में आयोजित की जाने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुराज राजेन्द्रन ने जिले के विभागीय अधिकारियों को दिये है । इसी कड़ी में 29 मई व 30 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने ताकीद किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रायोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में 29 मई को अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा अपरान्ह 4.45 बजे से 5.30 बजे तक जिला सैनानी होमगार्ड को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित होना है । इसी तरह 30 मई को अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक उपसंचालक नगरीय प्रशासन को, अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तथा अपरान्ह 4 बजे से 5.30 बजे तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी/दूरदर्शन की मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो कान्फ्रेसिंग में सूचना केन्द्र में उपस्थिति अनिवार्य होगी ।

कटे-फटे हांेठो के आपरेशन निःशुल्क होंगे, पंजीयन जारी

टीकमगढ़, 27 मई 2013 । कलेक्टर श्री रघुराज राजेन्द्रन ने बताया है कि ऐसे बच्चे जिनके कटे-फटे होंठ या तालू हैं उनके आपरेशन निःशुल्क होंगे । उन्होंने कहा इस हेतु बच्चों के अभिभावक से पंजीयन करायें । उन्होंने बताया कि अभिभावक ऐसे बच्चों का पंजीयन अपने पास की आंगनवाड़ी में करायें । इस हेतु जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह से उनके मों.नं. 9425136317 पर या जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय टीकमगढ़ में 07683-242257 या कंट्रोल रूम में दूरभाष क्र. 07683-242242 पर भी संपर्क किया जा सकता है ।

हितग्राही आनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं

श्री रघुराज ने बताया कि हितग्राही अब उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि हितग्राही एम.पी. आॅनलाईन के कैयास्क में जाकर इस हेतु आवेदन कर सकते हैं । आपने बताया इससे हितग्राही को उसकी पात्रतानुसार उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ मिल सकेगा । उन्होंने बताया कि इस हेतु हितग्राही सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस.कुशवाहा से उनके मो.नं. 9981021895 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: