रामअवतार केवट पर 2 हजार का पुरष्कार घोषित
छतरपुर/29 मई/पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80;1द्ध में निहित प्रावधान के अनुसार केवटरा पुरवा हथोहा थाना हिनौता जिला छतरपुर निवासी आरोपी रामअवतार केवट तनय लखना केवट उम्र 35 वर्ष की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये की ईनामी राशि घोषित की है। आरोपी रामअवतार केवट अपराध घटित कर फ्रार चल रहा है। इसके खिलाफ थाना हिनौता एवं पन्ना जिले के अजयगढ़ थाने में विभिन्न अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। आदतन आरोपी रामअवतार केवट की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास विफल रहने एवं जनता में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त होने के कारण गिरफ्तारी पर ईनामी राशि की घोषणा की गई है। फ्रार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले व्यक्ति, अधिकारी, कर्मचारी अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनामी राशि से पुरष्कृत किया जायेगा।
1 जून को आयोजित होगी पत्रकार वार्ता
छतरपुर/29 मई/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं नये प्रारंभ किये गये पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ ही छात्रोपयोगी, शिक्षाप्रद, ज्ञानवर्धक व अनिवार्य जानकारी तथा सूचनायें अधिक से अधिक शिक्षार्थियों एवं जनमानस में पहुंचाने के उद्देश्य से पत्रकार वार्ता आयोजित की जायेगी। पत्रकार वार्ता को आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सभाकक्ष में 1 जून को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। इग्नू अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. आर एस विश्वकर्मा ने समस्त पत्रकारों से पत्रकार वार्ता में सम्मिलित होकर जनहित में प्रचार प्रसार हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
सैनिक कल्याण अधिकारियों का बिजावर भ्रमण 31 को
छतरपुर/29 मई/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मनोज गर्ग एवं कल्याण संयोजक राकेश कुमार त्रिपाठी 31 मई को शासकीय दौरे पर जिले की बिजावर तहसील के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान बिजावर तहसील के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवायें बिजावर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रातः 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मय दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें