जिला मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन आज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 31 मई को दो स्थलों पर जनजागृति शिविरों का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे ने बताया कि प्रातः 11 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस व प्री-नेचल सैक्स सिलेक्शन और पीएनडीटी एक्ट के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार दोपहर दो बजे से जनपद पंचायत विदिशा के सभाकक्ष में बाल श्रमिकों के संबंध में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 के अनुसार पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग (एमसीएमसी) का गठन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य सचिव जिला जनसम्पर्क अधिकारी को बनाया गया है वही समिति में सदस्य के रूप में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं नटेरन को और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के डीआईओ तथा दैनिक चैथा संसार के जिला संवाददाता को सदस्य के रूप मंे शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें