कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ नक्सली हमला राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार की विफलता है। लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस नीत-केंद्र सरकार राज्यों की मांग पर उन्हें पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए धनराशि देती है, अर्धसैनिक बल मुहैया कराती है लेकिन इन बलों को कहां तैनात करना है, यह राज्य सरकार तय करती है।
शकील ने कहा कि अगर 600-700 नक्सली एकत्र होकर किसी पूर्व निर्धारित यात्रा पर हमला कर दें और राज्य सरकार को पता न चले तो इसे उसकी विफलता ही माना जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल समेत 29 लोग मारे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें