भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को यहां सोमवार को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन करते हुए उन्हें भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य भर में जगह-जगह पर समारोह आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चाएं की गईं तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पटना में चाचा नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन पटना रेलवे स्टेशन के समीप पंडित नेहरू की प्रतिमा प्रांगण में किया गया, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेहरू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्वर्गीय पंडित की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर सशस्त्र सलामी, पुष्पांजलि एवं शोक सलामी तथा दो मिनट का मौन रखकर पंडित जी के कृत्यों को याद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें