बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के एक सरकारी मध्य विद्यालय के एक शिक्षक ने कथित तौर पर उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दी जा रही लगातार प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पूर्णिया जिले की पुलिस अधीक्षक किम ने बताया कि उफरैल मध्य विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार ने सोमवार की सुबह विद्यालय के प्रांगण में ही खुद के शरीर में किरोसिन तेल डालकर आग लगा ली, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।
किम के अनुसार, मरने के पूर्व दिए गए बयान में रंजीत ने आरोप लगाया है कि उसके प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह उसे लगातार प्रताड़ित करते थे, जिससे वे परेशान हो चुका था। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें