ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दुनिया का सबसे खुशहाल औद्योगिक देश बनने में कामयाब रहा। इसका खुलासा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओईसीडी ने बेहतर जीवन सूचकांक के आधार पर 34 विकसित और उभरते देशों की खुशहाली की तुलना किया था। इसके लिए उसने 11 श्रेणी बनाई थी, जिसमें आवास, नौकरी, शिक्षा, जीवन संतुष्टि और कार्य-जीवन संतुलन को शामिल किया था।
इस अद्यतन रिपोर्ट को 'ओईसीडी सप्ताह 2013' के अवसर पर मंगलवार को पेरिस में जारी किया गया। बेहतर जीवन सूचकांक के आधार पर 84 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाइयों को अपने जीवन से संतुष्ट पाया गया। यह ओईसीडी के 80 प्रतिशत के औसत से ज्यादा है। ऑस्ट्रलियाइयों की खुशहाली का जीवन स्तर, उच्च जीवन स्तर के लिए विख्यात कनाडा और स्वीडन के नागरिकों से भी ज्यादा रहा।
सर्वेक्षण में ऑस्ट्रलियाइयों की जीवन प्रत्याशा लगभग 82 वर्ष बताई गई, जो कि औसत से दो वर्ष अधिक है। ऑस्ट्रेलिया में रोजगार का स्तर भी अच्छा है। यहां 15-64 उम्र वर्ग में औसत 66 प्रतिशत के मुकाबले 73 प्रतिशत लोग रोजगार में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सामुदायिक भागीदारी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बढ़त बनाई है। ध्रूमपान छोड़ने वालों की भी अच्छी तादाद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें