क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध कर दिया जाए : फारुख अब्दुल्ला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 28 मई 2013

क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध कर दिया जाए : फारुख अब्दुल्ला

केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का बचाव किया और कहा कि क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध बना दिया जाना चाहिए। गांदरबल में एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख ने पत्रकारों से कहा, "यदि अन्य जगहों पर सट्टेबाजी वैध है तो भारत में इसे वैध क्यों नहीं किया जाना चाहिए।"

अब्दुल्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ताजा स्पॉट फिक्सिंग में फंसे गुरुनाथ मयप्पन के ससुर श्रीनिवासन का जमकर बचाव किया। मयप्पन आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख हैं। इस मामले में श्रीनिवासन के इस्तीफे के लिए उठ रहीं मांगों पर अब्दुल्ला ने कहा, "कल को अगर मेरा दामाद किसी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके लिए मुझ पर इल्जाम क्यों लगाया जाना चाहिए।"

अब्दुल्ला भी बीसीसीआई के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की वर्तमान संरचना बनी रहनी चाहिए। बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, "नहीं, अब मैं इसके लिए बहुत वृद्ध हो चुका हूं।" आईपीएल के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले का 16 मई को खुलासा होने के बाद अभी भी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: