उमर अब्दुल्ला के बयान तथ्यात्मक रूप से गलत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

उमर अब्दुल्ला के बयान तथ्यात्मक रूप से गलत

चुनावों के करीब आने पर ही भाजपा ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाए जाने के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह ने कहा,‘बात कुछ और है.’

 सिंह ने  आरोप लगाया, ‘भाजपा 60 सालों से अधिक समय से लगातार अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़ रही है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस तथाकथित स्वायत्तता के मुद्दे को केवल चुनाव करीब आने पर या सत्ता से बाहर रहने पर ही उठाती है.’ सिंह ने कहा, ‘ भाजपा नेशनल कांफ्रेंस की तरह अवसरवाद की राजनीति नहीं करती और न ही वह अलगाववाद का प्रलाप कर वोट मांगती है.’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता अब इस ‘खेल’ को समझ चुकी है तथा अधिक समय तक इस प्रकार के विष वमन से मूर्ख नहीं बन सकती.

अनुच्छेद 370 से प्रदेश के लोगों का भला होने से अधिक उनका नुकसान होने की बात पर जोर देते हुए भाजपा नेता ने कहा,‘हम तथ्यों, आंकड़ों और सबूतों के साथ खुली बहस को तैयार हैं और यह साबित करने के लिए हमारे पास सबूत हैं कि अनुच्छेद 370 ने कश्मीर घाटी समेत प्रदेश के लोगों का नुकसान अधिक किया है और भला कम.’ उन्होंने कहा,‘इससे प्रदेश औद्योगिक निवेश से वंचित रह गया, युवाओं को रोजगार के मौके नहीं मिले और साथ ही समाज के कुछ वर्ग को संरक्षण या आरक्षण नहीं मिल सका.’

कोई टिप्पणी नहीं: