बिहार के बगहा गोलीकांड को लेकर सियासत गरमाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

बिहार के बगहा गोलीकांड को लेकर सियासत गरमाई

बिहार के बगहा शहर के नौरंगिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में छह लोगों के मौत हो जाने के तीसरे दिन बुधवार को राजनीतिक माहौल गरमा गई। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद इस घटना को पुलिस की ज्यादती का नतीजा बताया, वहीं इस घटना के विरोध में सभी वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। मोदी ने बुधवार को पीड़ित लोगों से मिलने के बाद कहा कि पुलिस ने यहां ज्यादती की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्हें पहले गोली मारी गई, फिर जीप से कुचल दिया गया। कई लोगों की पीठ में गोली लगी है, जिससे स्पष्ट है कि भागते हुए लोगों को गोली मारी गई। 

भाजपा नेता ने कहा कि भीड़ के हिंसक होने के कोई सबूत नहीं हैं। थारू समुदाय के लोग बेहद सरल और शांत स्वभाव के होते हैं। वे किसी तरह के अपराधी नहीं थे। ऐसे में गोली क्यों चलाई गई, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मोदी ने कहा कि नौ जून के बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू हो गया है, जिस कारण पुलिस और प्रशासन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। 

उधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए। उन्होंने कहा कि अब सरकार का पुलिस पर से नियंत्रण समाप्त हो गया है। इस घटना को बर्बरतापूर्ण बताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांगा। उन्होंने भी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये तथा घायलों को पांच-पांच लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है। 

वहीं, वामपंथी दलों ने गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जब्बार आलम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) के राज्य सचिव कुणाल और केंद्रीय कमिटि के सदस्य क़े डी़ यादव ने कहा कि इस गोलीकांड के लिए बगहा के पुलिस अधीक्षक और पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए। 

वामपंथी दलों ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चंपारण के जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के अमवा कटहरवा गांव के पास सोमवार को पुलिस और नागरिकों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: