हिंसा से ऊबे हुए हैं कश्मीरी आवाम : सोनिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

हिंसा से ऊबे हुए हैं कश्मीरी आवाम : सोनिया

जम्मू एवं कश्मीर के लोग हिसा से ऊब चुके हैं और वे शांति एवं विकास का स्वाद लेने के लिए उत्सकु हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को यह बात कही। प्रधानमंत्री के साथ यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में बातचीत के जरिए विवादों का समाधान निकालने की शक्ति मौजूद है। कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच एक प्रमुख रेल संपर्क का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद यह सभा आयोजित की गई थी।

सोनिया ने कहा, "कश्मीर के लोग हिंसा से ऊब चुके हैं और वे विकास और शांति चाहते हैं।" "पंचायत चुनाव के दौरान लोगों की बड़े पैमाने पर भागीदारी लोगों की शांति और विकास की इच्छा का सबूत है।" मैं अच्छी तरह जानती हूं कि यहां अक्सर तकलीफदेह घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन हमारे लोकतंत्र में बातचीत और समझौतों के जरिए मुद्दों का समाधान निकालने की पर्याप्त गुंजाइश है।

गांधी ने कहा, "राज्य के लोग सर्दियों के मौसम में जिन दुश्वारियों का सामना करते थे, वह अब बीते दिनों की बात हो जाएगी।" "आज घाटी और जम्मू के बीच जिस 'सदाबहार' संपर्क का उद्घाटन किया गया है, वह संप्रग सरकार की यहां के लोगों के लिए शांति और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है।" गांधी ने कहा कि राज्य में नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षो के दौरान उल्लेखनीय काम किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: