विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून)

निवृतमान कलेक्टर को भाववीनी विदाई

आज स्थानीय जालोरी गार्डम में निवृतमान कलेक्टर आंनद ष्षर्मा को भाववीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीष ने नवागत कलेक्टर श्री एम वी ओझा , पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेद्र चैधरी , अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र त्रिवेदी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एस नरवरिया , , डिप्टी कलेक्टर अरूण सिंह , श्री राकेष ष्षर्मा , श्री बी डी द्विवेदी , कु. टीना यादव , श्री ओ पी श्रीवास्तव एवं जिले के सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे । सर्व प्रथम सभी अधिकारियों द्वारा निवृतमान कलेक्टर आनंद शर्मा एवं नवागत कलेक्टर श्री एम बी ओझा का  फूल मालाआंे से स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । ।  अपने विदाई समारोह में श्री आनंद शर्मा ने कहा की मुझे विदिषा के अधिकारीयों का बहुत ही सराहनीय योगदान मिला है मुझे विदिषा में काम करने में कोई परेषानी नहीं हुई । सभी अधिकारीयों ने लगन एवं मेहनत से काम करके जिले के विकास में सहभागिता निभाई है और में विष्वास करता हु कि नवागत कलेक्टर श्री ओझा को भी आप लोग इस प्रकार का सहयोग प्रदान करेगें । जिला एवं सत्र न्यायाधीष ने कहा कि आनंद ष्षर्मा एक मृदु भाषी एवं मिलनसार अधिकारी है मैं इनके उज्जवल भाविष्य की कामना करता हुॅ । नवागत कलेक्टर श्री एम वी ओझा ने कहा कि मुझे राजगढ में भी विदिषा जिले मे ेचल रहे विकास कार्यो की जानकारी मिलती रहती थी । अव में श्री आनंद शर्मा द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो को पूरा करूगा । मुझे उम्मीद है कि मुझे इस काम में विदिषा के अधिकारियों, पत्रकारो , जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिको का पूर्ण सहयोग मिलेगा । पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि श्री आंनंद शर्मा बहुत ही सज्जन एवं शालीन व्यक्ैित है आपने बहुत मेहनत करके विदिषा को बहुत ही सौगाते दी है जिसे विदिषावासी हमेषा याद रखेगें । अपर कलेक्टर श्री नरेन्द त्रिवेदी ने कहा की मुझे आनंद शर्मा से बहुत कुछ सिखने को मिला है आपकी प्रषासनिक पकड एवं कार्य शैली बहुत ही सराहनीय है । इस अवसर पर भजन संध्या  का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा मधुर गीत संगीत सुनाया गया जिसके सुनकर सभी ने प्रंषसा व्यक्त की । अंत में जिला प्रषासन की ओर से श्री आनंद शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया  गया इस अवसर पर सभी अधिकारी अपने परिवार सहित उपस्थित थे और सभी ने कलेक्टर आंनंद शर्मा के कार्यकाल की प्रंषसा की । 

जिले मंें 321.1 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 321.1 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 19.5 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गुरूवार 27 जून को जिले में 116.5 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।  अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 321.8 मि0मी0, बासौदा में 415.4 मि0मी0, कुरवाई में 299.2 मि0मी0, सिरोंज में 182 मि0मी0, लटेरी में 196 मि0मी0, ग्यारसपुर में 334 मि0मी0, गुलाबगंज में 470 मि0मी0 और नटेरन में 350 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गुरूवार 27 जून को जिले की आठों तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 97 मि0मी0, बासौदा में 175.2 मि0मी0, कुरवाई में 202.2 मि0मी0, सिरोंज में 33 मि0मी0, लटेरी में 26 मि0मी0, ग्यारसपुर में 102 मि0मी0, गुलाबगंज में 180 मि0मी0 और नटेरन में 117 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

आरोपियों की जानकारी देने वालो को पांच हजार का ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा अज्ञात आरोपियांे को बंदी बनाने अथवा सूचना देने वाले के लिए पांच हजार नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। ज्ञातव्य हो कि श्री महेश चैधरी की किरी मोहल्ला विदिशा में स्थित सोने चांदी की दुकान से अज्ञात आरोपियों ने बातचीत में उलझाकर फरियादी की दुकान से सोने से छह मंगल सूत्र एवं कंठीमाला जिनकी कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रूपए है की चोरी कर आरोपी घटना दिनांक से फरार है इन फरार अज्ञात आरोपियों की सूचना देने व गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ईनाम राशि देने की घोषणा की गई हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सूचना देने वाला व्यक्ति अगर चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में स्व-रोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग स्थापनार्थ एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से स्व-रोजगार करने के इच्छुक युवक-युवतियों को बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्ति हेतु आवेदनों का वितरण कार्य एक जुलाई से शुरू होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ऐसे युवक-युवतियां जो आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो वे उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए और सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 लाख रूपए का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्ति करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार तक के ऋण प्राप्ति के लिए भी आवेदन जमा कियें जा रहे है इच्छुक युवक-युवतियां जो कम से कम पांचवीं पास हो और व्यवसाय करना चाहते है वे अपना आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जमा कर सकते है। ततसंबध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केन्द्रों में संशोधन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 146-कुरवाई (अजा) विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केन्द्रों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग ने समीप ही नवीन भवन बनने, दूरी कम इत्यादि को मापदण्ड मानते हुए जिन पूर्व के मतदान केन्द्रांे में संशोधन किया है उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 67 प्रा0शाला भवन नेहरा की जगह शासकीय प्राथ0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष नेहरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-70 प्रा0शा0भवन खजूरियाजागीर के स्थान पर शा0मा0शाला भवन खजूरिया जागीर, मतदान केन्द्र क्रमांक 73 प्रा0शाला भवन छींरखेड़ा की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष छींरखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 प्रा0शाला भवन करई बेरखेड़ी की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष करई बेरखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 प्रा0शाला भवन धारूखेड़ी की जगह शा0मा0शाला भवन धारूखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 79 प्रा0शा0भवन परेवरा की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष परेवरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 82 प्रा0शाला भवन गिरवासा की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष गिरवासा, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 शा0पंचायत भवन लचायरा की जगह शा0मा0शाला भवन लचायरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 107 प्रा0शाला भवन काछीकुम्हरिया की जगह शा0मा0शाला भवन काछी कुम्हरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 121 प्रा0शाला भवन राजपुर की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष राजपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 प्रा0शाला भवन बरूअल की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष बरूअल, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 प्रा0शा0भवन नाही की जगह शा0मा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष नाही, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 प्रा0शाला भवन मेनखेडी की जगह शा0मा0शाला भवन मेनखेड़ी को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 131 प्रा0शा0भवन वीरपुर की जगह शा0मा0शाला भवन वीरपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 प्रा0शाला भवन सिरावली की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष सिरावली, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 प्रा0शाला भवन लेटनी की जगह शा0मा0शाला भवन लेटनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 158 प्रा0शाला भवन मोदनखेड़ी की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष मोदनखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 163 प्रा0शाला भवन कोंसी की जगह शासकीय प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष कोंसी, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 मा0शाला भवन दुधावरी की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष दुधावरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 प्रा0शाला भवन बाबईखुर्द की जगह शासकीय प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष बाबईखुर्द, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 भालबामोरा-2 प्रा0शाला भवन भालबामोरा की जगह शा0मा0शाला भवन भालबामोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 झिलीपुर-2 प्रा0शाला भवन झिलीपुर की जगह शा0प्रा0शाला भवन ढिमरौली को बनाया गया है।  मतदान केन्द्र क्रमांक 214 ग्राम पंचायत भवन अरनोट की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष अरनोट, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 प्रा0शाला भवन थनवाय की जगह शा0प्रा0शाला भवन नवीन थनवाय, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 प्रा0शाला भवन ऊहर की जगह शा0मा0शाला भवन ऊहर, मतदान केन्द्र क्रमांक 225 प्रा0शाला भवन मेहमूदा की जगह प्रा0शाला भवन नवीन मेहमूदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 226  पंचायत भवन आटस की जगह शा0मा0शाला भवन आटस, मतदान केन्द्र क्रमांक 228 पंचायत भवन हरगनाखेड़ी की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष हरगनाखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 प्रा0शाला भवन गृहणी की जगह शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष गृहणी, मतदान केन्द्र क्रमांक 246 प्रा0शाला भवन छुलेटा की जगह शा0मा0शाला भवन छुलेटा, मतदान केन्द्र क्रमांक 247 प्रा0शाला भवन पुरवाई की जगह शा0मा0शाला भवन पुरवाई, मतदान केन्द्र क्रमांक 253 उदयपुर-2 शा0बा0प्रा0शाला भवन उदयपुर की जगह शा0कन्या प्रा0शाला भवन उदयपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 257 प्रा0शा0भवन साहबा की जगह शासकीय मा0शा0भवन अतिरिक्त कक्ष साहबा को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है।

सहायक पंेशन अधिकारी की पदस्थापना

संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा कलेक्टेªट में पदस्थ श्री सुरेन्द्र कटारिया को सहायक पेंशन अधिकारी बनाया गया है। आदेश के परिपे्रक्ष्य में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने कलेक्टेªट में कार्यरत श्री सुरेन्द्र कटारिया सहायक ग्रेड-तीन को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। आदेश में उल्लेख है कि श्री कटारिया का प्रभार सहायक ग्रेड-तीन श्री नागेन्द्र भांगरे को सौंपा गया है। 

बाढ़ आपदा संवेदनशील क्षेत्रों का आंकलन

अतिवर्षा के कारण जिले के जिन निकाय क्षेत्रों एवं ग्रामों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है का आंकलन किया चुका है। इस प्रकार के कुल 243 क्षेत्र चिन्हित किए गए है जिसमें निकाय क्षेत्रों के 27 और 216 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के द्वारा सम्पादित की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि विदिशा तहसील के कुल 81 क्षेत्रों को बाढ़ उन्मुख के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें नगरीय 13 और 68 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है इसी प्रकार बासौदा तहसील में नगरीय पांच और ग्रामीण 40, कुरवाई/पठारी में नौ नगरीय और 52 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा जिन तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों को बाढ़ उन्मुख के रूप में चिन्हित किया गया है उनमें सिरोंज के 14, लटेरी के 15, नटेरन के 09, शमशाबाद के 11 और गुलाबगंज/ग्यारसपुर के 07 ग्राम शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ उन्मुख चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति निर्मित न हो के लिए पृथक-पृथक कार्य योजना तैयार की गई है वही इन क्षेत्रों के रहवासियों से अपील की गई है कि बाढ़ जैसी स्थिति परलिक्षित होती है तो तत्काल बाढ़ नियंत्रण कक्षों के दूरभाषों पर सूचित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: