रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति में संशोधन
छतरपुर/26 जून/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने जनपद पंचायत बिजावर के अंतर्गत कुपिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु प्रभारी तहसीलदार बिजावर हरिशंकर पटेरिया को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया था, किंतु श्री पटेरिया के अवकाश पर प्रस्थान करने के कारण अब तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त तहसीलदार छतरपुर सुरेन्द्र दौहरे को रिटर्निंग अधिकारी ;पंचायतद्ध नियुक्त किया गया है।
कार्यशाला 28 को
छतरपुर/26 जून/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की चिन्हांकित मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं जिले में उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 28 जून को दोपहर 12 बजे से बस स्टैण्ड स्थित जटाशंकर पैलेस होटल में आयोजित होगी। सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर कार्यशाला में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
हमेशा बेहतर करने की कोशिश करें: कलेक्टर
- कलेक्टर श्री बहुगुणा को दी गई भावभीनी विदाई
छतरपुर/26 जून/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा का स्थानांतरण छतरपुर से अपर आयुक्त वाणिज्य कर विभाग इंदौर हो जाने पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री बहुगुणा को उनके एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना कर भावुक होकर विदाई दी। आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी पर जनता को सबसे ज्यादा भरोसा रहता है। इसलिये जनता की सेवा एवं समस्याओं के निराकरण के लिये सहयोगात्मक रवैया अपनाकर हमेशा बेहतर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कड़ी मेहनत एवं स्वप्रेरित होकर कार्य करें। कार्यों के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, लेकिन इससे सीख लेकर आगे और बेहतर कार्य करने की कोशिश करें।
उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मिले सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक हित में जरूरी होने पर ही उनके द्वारा किसी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही की गई है, पूर्वाग्रह से ऐसा कदापि नहीं किया गया है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक टीम के रूप में मिल-जुल कर कार्य करने की भी समझाईश दी। उन्होंने कहा कि सेवा में आने के पूर्व मुझे सरकारी कामकाज की जानकारी नहीं थी, लेकिन कड़ी मेहनत एवं अनुभव से ही यह सब कर रहा हूं। इसलिये आप लोग भी हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें। उक्त विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, म0प्र0 पेंशनर एसोसियेशन के उपप्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष श्री रामस्नेही सक्सेना, म0प्र0 राज्य कर्मचारी संघ के श्री प्रेम सिंह, मीडिया प्रभारी जिला पंचायत श्री लखनलाल असाटी एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदित्य सोनकिया ने भी अपने विचार व्यक्त कर कलेक्टर श्री बहुगुणा के कार्यकाल, स्वभाव एवं व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद सक्सेना द्वारा किया गया।
सभी जिलाधिकारियों द्वारा होटल शेल्टर इन में कलेक्टर श्री बहुगुणा को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई। इस अवसर पर जून माह के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे गौरिहार तहसीलदार श्री सुखलाल चैधरी को कलेक्टर श्री बहुगुणा ने विदाई देकर सम्मानित किया। देर रात तक आयोजित किये गये विदाई समारोह में कलेक्टर श्री बहुगुणा की प्रशंसा में अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी अधिकारियों ने कहा कि कलेक्टर श्री बहुगुणा का सरल स्वभाव होने के कारण उनके साथ कार्य करने में कोई तकलीफ नहीं हुई। कलेक्टर श्री बहुगुणा की प्रशासनिक कार्यशैली की वजह से जिला हमेशा विकास करता रहा। इसी तरह सेवानिवृत्त होने जा रहे तहसीलदार श्री चैधरी की प्रशासनिक कार्यशीलता, स्वभाव एवं व्यवहार की सराहना की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बहुगुणा ने तहसीलदार श्री चैधरी को भावी जीवन की शुभकामनायें देकर विदा किया। उन्होंने सभी को श्री चैधरी से सीख लेकर अच्छे ढंग से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सत्येंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लखन असाटी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें