आगे बढ़ता जा रहा है लोक-उम्मीदवार का अभियान
- पूरा हुआ अभियान का एक और चरण
बिजावर विधानसभा के ईशानगर में कल शाम हुई सार्वजानिक सभा के साथ राष्ट्रीय युवा संगठन के लोक-उम्मीदवार अभियान का एक और चरण पूरा हुआ. ईशानगर में जिस बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी थी, वह इस इलाके के लिए खास ही बात थी. अभियान में राष्ट्रीय युवा संगठन की बिहार शाखा की चार लड़कियां भी सक्रियता से शामिल हैं और उनके ही महिला-संपर्क का परिणाम था कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी हुई. अभियान के संयोजक अमित भटनागर ने बताया कि व्यापक जन-सम्पर्क के साथ-साथ इस चरण में सटई, मातगुवां और ईशानगर में व्यापक जन-संपर्क हुआ और नागरिक समितियां बनीं. अब ये समितियां मतदाता परिषद् का गठन करेंगी और लोक-उम्मीदवार का चयन करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
मुम्बई, बिहार, महाराष्ट्र से आये राष्ट्रीय युवा संगठन के साथिओं तथा स्थानीय युवाओं-नागरिकों के साथ मिल कर चल रहा यह अभियान कल यहाँ से बिजावर को केंद्र बना कर काम करने निकल गया है. जिसमे २८ को लहर, देवरा, कुपी, २९ को किशनगढ़, जैतपुर ! अमित भटनागर ने बताया की अभियान का चौथा सबसे महत्वपूर्ण चरण जुलाई के अंत में शुरू होगा जिसमें देश के विभिन्य राज्यों से आये युवा व २०० युवा- व कई कई जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता भी सहभागी होंगे और सारे क्षेत्र का दौरा पूरा कर लोक-उम्मीदवार के चयन का दौर शुरू होगा. इस दौर में एक बड़ी साईकिल यात्रा भी होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें