बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से समस्तीपुर और सारण में जहां पांच-पांच लोगों की मौत हुई, वहीं वैशाली में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में मटिऔर गांव में बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग झुलस गए। मृतकों में तीन लोग वहीं गाय चराने का काम करते थे।
इसी तरह सारण के जलालपुर प्रखंड के हरपुर गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे आसरा लिए लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हा गई। वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के पीरपुर गांव में बगीचे में खेल रहे दो किशोरों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। उनकी पहचान छोटू कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें