बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 12 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 12 की मौत


बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से समस्तीपुर और सारण में जहां पांच-पांच लोगों की मौत हुई, वहीं वैशाली में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में मटिऔर गांव में बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग झुलस गए। मृतकों में तीन लोग वहीं गाय चराने का काम करते थे।

इसी तरह सारण के जलालपुर प्रखंड के हरपुर गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे आसरा लिए लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हा गई। वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के पीरपुर गांव में बगीचे में खेल रहे दो किशोरों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। उनकी पहचान छोटू कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: