दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून)

बसई क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोंडेगे - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा 
  • स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बसई क्षेत्र का सघन दौरा कर 14 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास: बरधुंवा में हायर सेकेण्ड्री स्कूल खुलेगा 


मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा बसई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर 14 लाख के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 10 लाख के कार्य कराने की घोषणा की आमजन की मांग पर बरधुंवा में शीघ्र ही हायर सेकेण्ड्री स्कूल खोलने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा सांकुल, बरधंवा, सतलौन, ठकुरपुरा आदि ग्रामों का सघन दौरा किया। इस दौरान जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता, श्री विपिन्न गोस्वामी, श्री महेश लोधी, श्री अशोक राय, श्रीमती सुलक्षणा गांगोटिया व श्रीमती शशि पस्तोर, सुश्री क्रांन्ति राय तहसीलदार श्री दीपक शुक्ला, सी.ई.ओ. जनपद श्री सुबोध दीक्षित आदि आपके साथ उपस्थित रहे। सांकुली में सी.सी. सड़क का लोकार्पण:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम ग्राम सांकुली पहुंचर विधायक निधि से निर्मित दो लाख रूपये की लागत से निर्मित सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच श्री पर्वत अहिरवार, श्री मायाराम, श्री अवधेश राजपूत आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एक रूपये किलो गेंहूॅ, जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना व 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने जैसे कार्य कर रही हैं। मेरा प्रयास हैं कि मध्यप्रदेश के साथ दतिया जिले और खासकर बसई क्षेत्र का भरपूर विकास हो। बसई क्षेंत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोंडेगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ग्रामीणजन की मांग पर 5 हजार रूपये की लागत से सी.सी. सड़क स्वीकृत करने की घोषणा की। इस दौरान श्री विपिन गोस्वामी द्वारा जिले में हो रहे विकास कार्यो की झांकी प्रस्तुत की। बरधुवंा में खुलेगा हायर सेकेण्ड्री स्कूल:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के बरधुंवा पहुंचने पर स्थानीयजन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। आमजन की मांग पर उन्होंने बरधुंवा में हायर सेकेण्ड्री स्कूल शीघ्र खुलवाने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणजन की मांग पर शांति धाम के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणजन के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। अधिकांश आवेदन पेंशन एवं इन्दिरा आवास कुटीर आदि से संबंधित थे। श्री राजाराम केवट को पेंशन, श्री रवि आदिवासी व श्री मनीराम आदिवासी को इन्दिरा आवास कुटीर देने हेतु निर्देश दिये।  सतलौन में बाउण्ड्रीबाॅल का शिलान्यास:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम सतलौन मंे मंत्री के समीप आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दो लाख रूपये की बाउण्ड्रीबाॅल का शिलान्यास किया। डा. सुरेश गुप्ता द्वारा बसई में हुये निर्माण एवं विकास कार्यो की जानकारी दी। ठकुरपुरा में 10 लाख की सी.सी. सड़क का लोकार्पण:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा बसई क्षेत्र के ग्राम ठकुरपुरा पहुंचकर 10 लाख रूपये की लागत की 300 मीटर सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया। ग्रामीणजन द्वारा सड़क किनारे नाली न बनाने की शिकायत की स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीणजन के घरों में पानी भरने को राकने हेतु शीघ्रता से नाली बनवाये। बसई में टप्पा तहसील के संबंध में बैठक:-  स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा बसई पहुंचकर स्थानीय जन के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा बसई में टप्पा तहसील खोले जाने हेतु की गई घोषणा के संबंध में विचार विर्मश किया। 

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे 

मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 30 जून 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 9.30 बजे आप महाराजा खेत पार्क पर परिहार समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप करणसागर श्री त्यागी के निवास पर हमीरपुर गांव के ग्रामीणजनों से भेंट करेंगे। दोपहर 12.10 बजे आप श्री जगदीश कटारे के निवास पर हास्यक्लब समिति के सदस्यांे के साथ भोजन करेंगे। दोपहर 1.40 बजे आपका समय निवास पर आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से सायं 5 बजे तक आप दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5.30 बजे आप डबरा पहुंचकर शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 10.30 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे आप ग्वालियर पहुंचकर जी.टी. एक्सपे्रस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 1 जुलाई 2013 को प्रातः 5.25 बजे भोपाल पहुंचकर निवास के लिए प्रस्थान करेंगें।  

अधिकतम दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु गोपाल पुरस्कार योजना 
  • 11, 12 जुलाई को दतिया, भाण्ड़ेर 15, 16 जुलाई एवं सेवढ़ा में 17, 18 जुलाई 2013 को प्रतियोगिता 


मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय नस्ल की गायों के पालन को बढावा देने एवं अधिकतम दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार येाजना संचालित की गई है। दतिया जिले के तीनों विकासखंड पर यह प्रतियोगिता रखी गई है जो कि 11-12 जुलाई 2013 को दतिया विकास खंड में रखी गई है। इसी प्रकार भाण्डेर विकास खंड में 15-16 जुलाई 2013 को रखी गई है एवं सेवढा विकास खंड में 17-18 जुलाई 2013 को रखी गई है। गौपाल आवेदन अपनी निकटतम पशु चिकित्सा संस्थाओं में प्राप्त कर सकते है। योजा सभी वर्गो के पशुपालकों के लिए है। उनके पास भारतीय नस्ल की देशी गाय जिसका दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 4 लीटर या उससे अधिक है। विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर जिले के समस्त विकास खंडों की सम्मिलित वारयता सूची तैयार कर परीक्षण उपरांत अधिकतम दुग्ध उत्पादन वाली 10 गाय का चयन कर जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई 2013 को जिला कार्यालय पर किया जावेगा। यदि आपकी गाय प्रत्येक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आती हैं तो वह कुल 2 लाख 60 हजार का पुरस्कार प्राप्त कर सकती हैं। 

समाधान आॅन लाईन 2 जुलाई 2013 को 

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान आॅन लाईन दिनांक 2 जुलाई 2013 को सायं 4 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से समक्ष में चर्चा करेंगे तथा पी.जी.सैल. के लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह पी.जी.सैल. के लंबित आवेदन पत्रों के संबध में पूर्व जांच प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें।

जिले में 99.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई 

दिनांक 1 जून 2013 से आज दिनांक तक जिले में कुल 59.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 91.0 मिलीमीटर, सेवढा में 94.0 मिलीमीटर, भाण्ड़ेर में 112 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 11.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 

राज्यपाल शब्द के आगे महामहिम शब्द के प्रयोग को बंद किया जाकर राज्यपाल महोदय लिखा जायेगा 

राज्यपाल महोदय के निर्देश के तहत निर्णय लिया हैं कि राज्यपाल शब्द के आगे महामहिम शब्द के प्रयोग को बंद किया जाकर राज्यपाल महोदय शब्द का प्रयोग किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: