टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जून 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून)

जो एजेंसियां कार्य नहीं कर रही हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करें: कलेक्टर 
  • स्कूल निर्माण कार्यों की समीक्षा 


टीकमगढ़, 29 जून 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जो निर्माण एजेंसियां निर्माण नहीं कर रही हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें । उन्होंने कहा इस हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष संबंधित पक्षों की पेशी लगवायें। उन्होंने कहा दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा । डाॅ. खाडे ने आज सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की । डाॅ. खाडे ने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य हेतु जगह नहीं है वहाँ सब इंजीनियर, बी.आर.सी. एवं तहसीलदार की संयुक्त रिपोर्ट भेजें तभी मान्य होगी । उन्होंने कहा इस हेतु तीनों अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें और एक सप्ताह में इसकी जानकारी दें । डाॅ. खाडे ने कहा कि जिस सब इंजीनियर के क्षेत्र में जितने कार्य लंबित हैं उनकी कार्यवार विस्तृत जानकारी तथा कौन-कौन से कार्य कितने समय में पूर्ण हो जायेंगे । इसकी जानकारी आज ही जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करायें । उन्होंने कहा डी.पी.सी. प्रति सप्ताह टी.एल. में इसकी अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करेंगे । आपने कहा जो कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होगा । उनके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा जो कार्य सिर्फ सी.सी. के कारण लंबित हैं उन्हें इसी सप्ताह पूर्ण करायें । डाॅ. खाडे ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने कहा जहाँ कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं है उसे सी.सी. जारी न करें । उन्होंने कहा संबंधित शाला प्रधान भवन की गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद ही भवन का अधिगृहण करें अन्यथा निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने पर उनको भी दोषी माना जायेगा। डाॅ. खाडे ने कहा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मैं स्वयं प्रतिमाह इसकी समीक्षा करूंगा । उन्होंने कहा कार्यों की पूर्णता की विस्तृत समीक्षा डी.पी.सी. प्रति सप्ताह करें । आपने कहा जिला स्तर पर जो कार्य लंबित हैं उन्हें इसी सप्ताह निराकृत करायें । उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर डी.पी.सी. एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला बाल-संरक्षण समिति की बैठक एक को 

टीकमगढ़, 29 जून 2013 । जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक एक जूलाई को आयोजित की गई है । जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि यह बैठक प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी । इस बैठक में राज्य स्तर द्वारा जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण हेतु चयनित उम्मीदवारों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जायेगा ।

स्कूल वाहनों के रूट निर्धारण हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

टीकमगढ़, 29 जून 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने जिला मुख्यालय टीकमगढ़ पर संचालित स्कूलों के वाहनों का रूट निर्धारित करने हेतु एक समिति का गठन किया है । यह समिति वाहनों का रूट निर्धारित करेगी । जिससे शहर में यातायात की समस्या न हो । इस हेतु गठित समिति में अध्यक्ष एस.डी.एम. टीकमगढ़ होंगे तथा जिला शिक्षा अधिकारी, डी.पी.सी., तहसीलदार टीकमगढ़ तथा संबंधित अधिकारी, स्कूलों के प्रतिनिधि एवं स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालकों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे । इसे जो भी व्यक्ति प्रस्ताव देना चाहें वह लिखित में जानकारी तहसीलदार टीकमगढ़ के कार्यालय में जमा करा सकते है ।

छात्रवृत्ति की स्वीकृति 5 अगस्त तक प्रस्तुत करें

टीकमगढ़, 29 जून 2013 । जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को कन्या साक्षरता प्रोत्साहन छात्रवृत्ति का वितरण अनिवार्य रूप से 15 अगस्त 2013 तक किया जाना है । उन्होंने प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को कन्या साक्षरता प्रोत्साहन की स्वीकृति 5 अगस्त 2013 तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें । स्वीकृति प्रस्तुत न करने पर प्राचार्य/संकुल केंद्र प्रभारी स्वयं जिम्मेदार रहंेगे ।

समाधान आॅन लाइन मंगलवार को

टीकमगढ़, 29 जून 2013 । जन शिकायतों के निवारण के लिए माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई मंगलवार को शाम 4 बजे से आॅन लाइन कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर ने जिले के विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है । 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 29 जून 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 36.1 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 22 मि.मी., जतारा में 25 मि.मी., पलेरा में 64 मि.मी., निवाड़ी में 69 मि.मी., पृथ्वीपुर में 42 तथा ओरछा में 31 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 164.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 170 मि.मी., बल्देवगढ़ में 85 मि.मी., जतारा में 95 मि.मी., पलेरा में 221 मि.मी., निवाड़ी में 312.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 42 मि.मी. तथा ओरछा में 144 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: