गायिका-गीतकार एम्मा बंटन एक और बच्चा चाहती हैं जबकि वह पहले से ही दो बच्चों की मां हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 37 वर्षीया बंटन अपने साथी जेड जोन्स के दो बेटों ब्यू व टेट की मां हैं और उन्हें लगता है कि अब तीसरे बच्चे के लिए यह सही समय है।
'न्यू!' पत्रिका के मुताबिक बंटन ने कहा, "मैं एक और बच्चे की मां बनना पसंद करूंगी। यदि हम भाग्यशाली रहे तो एक और बच्चे का होना प्यारा रहेगा।" अपनी व्यस्तताओं के बाद भी बंटन ने अपने बच्चों के लिए आया नहीं रखी है। उन्हें जोन्स के साथ खुद बच्चों की जिम्मेदारियां पूरी करना पसंद है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें