सफल एलबम 'हीरो' की गायिका मारिया कैरी के अगले एलबम 'द आर्ट ऑफ लेटिंग गो' के जारी होने में देरी होगी क्योंकि उन्हें इस पर अच्छे से काम करने के लिए वक्त चाहिए। वेबसाइट 'हफइंगटनपोस्ट डॉट कॉम' के मुताबिक, यह एलबम 13 जुलाई तक बाजार में उपलब्ध होना था लेकिन उन्होंने अभी इसके प्रदर्शन की तारीख तय नहीं की है। कैरी ने ट्विटर के जरिए प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "द आर्ट ऑफ लेटिंग गो' पूर्व नियोजित समय पर जारी नहीं होगी, मुझे इसके साथ पूरा न्याय करने के लिए समय चाहिए।" उनका पिछला एलबम 'मेमोयर्स ऑफ एन इम्पर्फेक्ट एंजल' 2009 में जारी हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें