पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की.

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ में सीमा पर बुधवार को सुबह दस बजे एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सवा ग्यारह बजे तक गोलीबारी जारी थी। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, केरी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।

मनमोहन और सोनिया के दौरे के एक दिन पहले श्रीनगर में आतंकी हमला और मंगलवार को पाक सेना ने सीमा पर भारी गोलीबारी करते हुए दो भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। देर रात तक सीमा पार से गोलीबारी जारी रही।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह से ही मौसम खराब था और सीमा पर धुंध छाई हुई है। इसी की आड़ में पाक सेना ने करीब दस आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए पुंछ जिले के देगवार सेक्टर की दुर्गा व लंगूर पोस्ट को चुना। पाक सेना ने अपनी सेर पोस्ट से दोपहर एक बजे पहले एलएमजी और फिर यूएमजी राइफल से फायरिंग शुरू की।

भारतीय सेना ने भी पाक सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाक सेना ने भारतीय चौकियों पर मोर्टार दागना शुरू कर दिए। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। फिलहाल, इस गोलीबारी में सीमा पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले भी पाक सेना ने पुंछ जिले के तीन सेक्टर में एक दर्जन पोस्टों पर गोलीबारी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: