निर्वाचन आयोग मुंडे को नोटिस जारी करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

निर्वाचन आयोग मुंडे को नोटिस जारी करेगा.

चुनाव आयोग बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे को नोटिस जारी कर उस टिप्पणी पर जवाब देने को कहेगा, जिसमें मुंडे ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह राशि चुनाव में खर्च की आयोग की निर्धारित सीमा 25 लाख रुपये से बहुत ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक मुंडे को एक हफ्ते में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा जाएगा।

शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपथ की अध्यक्षता में हुई चुनाव आयोग की पूर्ण बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। बीड़ से सांसद और लोकसभा में बीजेपी के उप नेता मुंडे ने दावा किया था कि उनके 2009 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आठ करोड रुपये की राशि खर्च हुई थी।

इस बयान के बाद सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मांग की कि चुनाव आयोग को बीजेपी नेता मुंडे की इस टिप्पणी पर संज्ञान लेना चाहिए कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे। तिवारी ने कहा कि यदि मुंडे ने 25 लाख रुपये की सीमा लांघी है, तो उन्हें चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए और आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: