थारू व पिछडे़ इलाके का एकमात्र प्रबंधन प्रतिष्ठान टीपी वर्मा काॅलेज
नरकटियागंज, अनुमण्डल के एकमात्र अंगीकृत डिग्री काॅलेज तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय में संचालित प्रबंधन पाठ्यक्रम बीबीए में नामांकन प्रारम्भ हो गया हैं। स्थानीय प्रबंधन पाठ्यक्रम के प्राध्यापक अतुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है अलबत्ता अर्थाभाव में सभी छात्र चाह कर भी व्यवसायिक कोर्स की पढाई नंहीं कर पाते है। नरकटियागंज में स्थित टीपी वर्मा काॅलेज में प्रबंधन पाठ्यक्रम की पढायी प्रारंभ होने से क्षेत्र के कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी मनोनुकूल मैनेजमेंट कोर्स की शिक्षा प्राप्त कर अपने कैरियर में चार चाँद लगा सकते है। श्री कुमार ने कहा कि टीपी वर्मा के छात्र प्रबंधन पाठ्यक्रम की पठाई बहुत अच्छे ढंग से करते है, जिसके कारण उनका परिणाम शतप्रतिशत होता है यह सिर्फ मौखिक नहीं बल्कि विगत वर्ष का परिणाम देखा जा सकता है। कोर्स कोआॅर्डिनेटर प्रो. अभयकिशोर मिश्र और प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप नीरज निदेशक है। प्राध्यापक द्वय का कहना है कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा कुशल व अनुभवी शिक्षक द्वारा दिया जाता है जिसके कारण यहाँ के विद्यार्थियों का परिणाम अव्वल होता है। इस प्रतिस्पद्र्धा के दौर में पश्चिम चम्पारण के थारू आदिवासी व पिछडे़ इलाके का एकमात्र श्रेष्ठ प्रतिष्ठान अपनी पहचान व मिसाल कायम रखे हुए है। यहाँ के छात्रो की शिक्षा का स्तर अन्य महाविद्यालय के छात्रों से अलग होता है। इस महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्लेसमेन्ट की सुविधा मिले इसके लिए प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप नीरज प्रयासरत है, प्राध्यापक अतुल कुमार का कहना है कि हमारी पढायी की गुणवत्ता अन्य व्यवसायिक व प्रबंधन कोर्स कराने वाले संस्थाओं से अलग है। हम छात्रो को न केवल शिक्षा देते है बल्कि कुशल भारतीय नागरिक बनाते है।
नेत्र चिकित्सालय का शुभारम्भ
नरकटियागंज, नरकटियागंज शहर स्थित नया धर्मशाला रोड़ में युवा नेत्र चिकित्सक डाॅ. फैसल सिद्धिकी के नये क्लिनीक का उद्घाटन डाॅ.श्रीनाथ प्रसाद के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के गणमान्य पूर्व में अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश राज, एसएसबी के कमाण्डेन्ट आरएस नेगी, डाॅ.समीत सुपाकर, डाॅ.एम आर सिद्धिकी, डाॅ. तबरेज आलम, डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, डाॅ. शशिकान्त, डाॅ.आफताब आलम खाँ व अन्य की मौजूदगी देखी गयीं। इनके अलावे सिविल सर्जन व नेत्र सर्जन डाॅ.एस.हसन की मौजूदगी खास रही, श्री हसन नये क्लिनीक में सर्जरी का काम सम्भालेंगे। क्लिनीक के निदेशक डाॅ.फैसल सिद्धिकी ने कहा कि सप्ताह में एक दिन वे गरीब मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सेवा देंगे।
भयादोहन बन्द करे जनप्रतिनिधि व अधिकारीः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता युनियन
नरकटियागंज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता युनियन बिहार के पश्चिम चम्पारण इकाई की उपाध्यक्ष सुमन वर्मा व जिला महासचिव स्नेहलता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओ का भयादोहन जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर रहे है। नेत्रीद्वय ने कहा कि कभी किसी नेता या अधिकारी ने क्षेत्र में भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चो को भेजने का प्रयास नहीं किया। पलट इसके छुटभैये केन्द्र संचालिका पर अनावश्यक दवाब बनाते है और राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर सेविकाओं का प्रताडि़त करते है। क्षेत्र की अन्य सेविकाओ ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि यदि सरकार टीएचआर और सबला वितरण की व्यवस्था जन प्रतिनिधियों के हाथ सौंप दे तो सेविकाओं की प्रतिष्ठा सुरक्षित रहेगी। निदेशालय सिर्फ 40 बच्चो को पूरक पोषाहार की आपूर्ति केन्द्र पर करे, तो संभवतः सेविकाओ का स्वाभिमान सुरक्षित रहेगा। स्नेहलता और सुमन वर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारी और राजनेताओ से ज्यादा भ्रष्ट सेविकाएँ नहीं है। नेत्रीद्वय ने कहा कि यदि केन्द्र बन्द पाया जाता है तो सेविका के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई का वे समर्थन करती है। पोषाहार में उल्लेखीत दर पर जो राशि उपलब्ध कराई जाती है, उसमें काफी विसंगतिया है, जिससे भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है।
आरपीएफ ने तीन दिनो के अन्दर किया चोरी का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
नरकटियागंज, रेलवे सुरक्षा बल के जवानांे ने दीनानाथ मंडल प्रभारी निरिक्षक रेसुब नरकटियागंजा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हरदिया चैक निवासी नथुनी मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के उपरान्त मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ के निरीक्षक दीनानाथ मंडल, रमाशिष पंडित अपने लाव-लश्कर के साथ साठी बाजार स्टेशन चैक स्थित राकेश कुमार साह के घर से रेलवे ओएफसी की चोरी गयी बैट्री और को बरामद कर लिया। बृजकिशोर कुमार व पवन मिश्र सेमरी मिश्र टोला के घर से कम्प्युटर बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि 23 जुन 2013 की रात्री ढाई बजे के करीब रेलवे के टेलकम ओएफसी सिग्नल कमरा से बैट्री व कम्प्युटर की चोरी हुई । इस बावत रेसुब नरकटियागंज में काण्ड संख्या 6/13 दर्ज कर लिया गया। जिसमें हरदिया चैक निवासी नथुनी मिश्र को आरोपित किया गया है। मामले के अनुसंधानक रमाशिष पंडित ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेेते हुए, हरदिया निवासी नथुनी मिश्र को गिरफ्तार कर लिया और पूछ-ताछ के दौरान नथुनी ने बताया कि उसके मामा जीतन मिश्र के घर कम्प्युटर रखा हुआ है, आरए पंडित ने वहाँ छापामारी किया और चोरी गयी बैट्री तथा कम्प्युटर को तीसरे दिन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया। प्रभारी आईपीएफ डीएन मंडल ने इस कार्य के लिए अनुसंधान अधिकारी आरए पंडित को साधुवाद दिया और बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है।
माले का बन्द असरहीन, पुलिस रही चैकस
नरकटियागंज, नौरंगीया थाना के बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में मृत आठ लोगांे के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग के अलावे दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी-लेनिनवादी ने पश्चिम चम्पारण बन्द की घोषणा की थी । इस बावत शिकारपुर पुलिस पूरी तरह चैकस दिखी, चैक-चैक चैराहो पर पुलिस बल तैनात दिखी। पुलिस की गस्ती तेज रही तथा दो पहिया वाहनों पर विशेष नजर रही, पुलिस ने मोटर साईकिल पर तीन लोगो के सवार रहने पर कार्रवाई करते हुए, 10 मोटर साईकिल को जब्त किया है। हालाकि भाकपा माले बन्द पूर्णतः असफल रहा, जबकि आरपीएफ इन्सपेक्टर दीना नाथ मण्डल ने बताया कि बगहा में सत्याग्रह एक्सप्रेस के परिचालन को बन्द समर्थकों ने ठप्प किया। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर भी बन्द को लेकर पुलिस चैकस रही।
अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर एसएसबी का जागरूकता अभियान की रैली
नरकटियागंज, अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय एसएसबी 27 वी बटालियन के तत्वावधान में एक नशा सेवन व तस्करी के विरूद्ध आमजन में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ एसएसबी के ए.के. अवधिया ने किया। इस अवसर पर एसएसबी के 70 जवान व होली मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक रैली निकाली, जो बटालियन मुख्यालय से निकलकर शहर के हाईस्कूल चैक स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। रैली में एसएसबी के डाॅ. समीत सुपाकर, डाॅ.नीलचन्द्र, डाॅ. तबरेज आलम,सीओ तारकेश्वर यादव, एनबीसी संदीप शर्मा व अन्य शामिल हुए। जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने अच्छे स्लोगन सुनाए। नशासेवन से होने वाली बर्बादी व तस्करी से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से अधिकारियों ने प्रकाश डाला। तस्करी राष्ट्रहीत में नहीं और नशा करना स्वास्थ्यहीत में नहीं है। इसलिए इन दोनो पर रोक लगा कर हम अपने शरीर और देश दोनों का सुरक्षित रख सकेंगे।
शादी की नियत से नाबालिग का अपहरण! पति से मांग गुजारा भत्ता तो पिटाई
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) शिकारपुर थाना के सुगौली गाँव निवासी राजपति कुमारी 14 वर्ष का शादी की नियत से अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। राजपति कुमारी के पिता रामेश्वर राम ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर इस बात का खुलाशा किया है कि 22 जून 2013 की सुबह राजपति शौच के लिए निकली इसी दौरान प्रदीप पासवान ने उसका अपहरण कर लिया। ग्रामीण इस मामले में किशोरवय प्रेम की आशंका व्यक्त किया है। दूसरी ओर शिकारपुर थाना के ही पाण्डेय टोला निवासी हरियानी देवी ने अपने पति छोटेलाल शुक्ल पर किसी अन्य के साथ नाजायज ताल्लुकात का हवाला देते हुए शिकारपुर पुलिस को एक आवेदन दिया। जिसके मुताबिक हरियानी ने श्री शुक्ल से भरण पोषण भत्ता की मांग की है। उन्होने कहा है कि इसके लिए उसकी बेटी किरण कुमारी और उसके साथ बेरहमी से पिटायी और गाली गलौज भी छौटेलाल शुक्ल ने किया हैै।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें