वाराणसी के घाटों और चित्रकूट के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अब बत्ती गुल नहीं होगी। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इन स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रमुख सचिव ऊर्जा से कहा कि वाराणसी के घाटों व चित्रकूट के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर तीर्थयात्रियों की अक्सर भीड़ रहती है। ऐसे में वहां पर्याप्त व निर्बाध रोशनी की आवश्यकता है। इसलिए इन स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए।
वाराणसी के घाटों तथा चित्रकूट के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे तीर्थयात्रियों को होने वाली असुविधा काफी हद तक दूर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें