विंबलडन में पेस, भूपति और बोपन्ना पुरुष युगल के तीसरे दौर में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2013

विंबलडन में पेस, भूपति और बोपन्ना पुरुष युगल के तीसरे दौर में

इस समय चल रहे टेनिस के एकमात्र अग्रणी ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट विंबलडन में भारत के शीर्ष टेनिस स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति के साथ रोहन बोपन्ना पुरुष युगल के दूसरे दौर में अपना-अपना मैच जीतकर अगले दौर में पहुंच गए हैं।  विंबलडन में चौथी वरीयता प्राप्त पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनाक की जोड़ी ने शनिवार को इंग्लैंड के जेमी डेलगाडो तथा आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 से हरा दिया। यह मैच दो घंटा 55 मिनट चला।

दिन के एक अन्य पुरुष युगल मुकाबले में भूपति तथा जुलियन नोल की भारतीय-आस्ट्रियाई आठवीं वरीय जोड़ी ने निकोलस मुनरो एवं सिमोन स्टैडलर की अमेरिकी-जर्मन जोड़ी से पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद अगले तीनों सेट 6-4, 6-4, 6-2 से अपने नाम कर लिया। कोर्ट नंबर आठ में हुआ यह मुकाबला दो घंटा 12 मिनट चला। भारते के लिए विंबलडन का छठा दिन उम्मीदों भरा रहा तथा पेस और भूपति की वरीयता प्राप्त जोड़ियों के अलावा युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी बोपन्ना ने भी अपने फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुअर्ड रोजर वैसलीन के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में कड़ा संघर्ष करते हुए डेनियल ब्रांड्स और लुकास रोसोल की जर्मन-चेक जोड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

14वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना-वैसलीन की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और वे यह सेट 5-7 से हार गए। बोपन्ना ने वैसलीन के साथ तीसरे सेट में कड़ा संघर्ष करते हुए टाईब्रेकर में 7-6 से अपने नाम किया लेकिन चौथा सेट उन्हें फिर 6-7 से गंवाना पड़ा।

लगातार तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद बोपन्ना वैसलीन की जोड़ी के लिए पांचवा सेट करो या मरो की स्थिति वाला हा गया, जिसमें उन्होंने अपनी सारी ताकत झोंक दी और 6-4 से इस सेट को जीतकर उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया। तीन घंटे चले इस मुकाबले में बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार के साथ बेहद अच्छे फॉर्म में नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं: