राहुल राहत कार्यो में शहीद वायुसैनिक के परिवार से मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2013

राहुल राहत कार्यो में शहीद वायुसैनिक के परिवार से मिले


कांग्रेस के 'युवराज' और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अचानक अमेठी पहुंच गए। इस दौरान राहुल ने उत्तराखंड में बचाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर में शहीद हुए अखिलेश कुमार सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। राहुल शनिवार को करीब 12 बजे अचानक ही अमेठी पहुंच गए। अमेठी पहुंचने के बाद वह वहां के जगदीशपुर गांव गए, जहां उन्होंने शहीद अखिलेश कुमार सिंह के परिजनों को सांत्वना दी और बच्चों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

राहुल करीब आधा घंटा वहां रुके और इस दौरान उन्होंने अखिलेश के परिजनों से काफी बातचीत की। राहुल के आने की खबर पाकर जगदीशपुर में भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिसे नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ा।

इस दौरान राहुल गांधी किसी तरह की बयानबाजी से बचते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक, राहुल शाम को दिल्ली लौट गए। उल्लेखनीय है कि वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया था, जो पिछले दिनों खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: