दिल्ली विश्वविद्यालय की विज्ञान विषयों की दूसरी कट-ऑफ सूची जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2013

दिल्ली विश्वविद्यालय की विज्ञान विषयों की दूसरी कट-ऑफ सूची जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ विद्यालयों ने विज्ञान विषयों में प्रवेश के लिए अहर्ता अंकों में कटौती के साथ रविवार को दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की। लेडी श्रीराम कॉलेज, रामजस कॉलेज तथा हंसराज कॉलेज ने नवीन चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची की घोषणा कर दी। वनस्पतिशास्त्र, भौतिकी, रसायन एवं जंतुविज्ञान में ऑनर्स के लिए इन महाविद्यालयों में कट-ऑफ अंकों में दो से चार प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

हंसराज कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र के लिए कट-ऑफ अंक 86 प्रतिशत है, जबकि इससे पहले यह 92 प्रतिशत था। हंसराज कॉलेज के प्रधानाचार्य वी. के. कवात्रा ने कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष शुरू किए गए बी.टेक. पाठ्यक्रम के कारण अनेक विद्यार्थियों ने इसका चुनाव किया है, क्योंकि इससे उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी। इसीलिए विज्ञान विषयों के कट-ऑफ में गिरावट आई है।"

हालांकि विज्ञान विषयों में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों को इससे भले ही राहत मिली हो, लेकिन मानविकी में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की कोई बात नहीं है। मानविकी विषयों के लिए जारी दूसरी कट-ऑफ सूची में अंकों में बमुश्किल 0.25 से एक प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अर्थशास्त्र में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए कट-ऑफ अभी भी 97 प्रतिशत है। दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों द्वारा एक जुलाई तक दूसरी कट-ऑफ सूची जारी किए जाने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: