चौटाला की अंतरिम जमानत 12 अगस्त तक बढाई गई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

चौटाला की अंतरिम जमानत 12 अगस्त तक बढाई गई.

दिल्ली हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले के दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अंतरिम जमानत 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। चौटाला वर्ष 2000 में हरियाणा में मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत थे तथा उसी वर्ष शिक्षक भर्ती घोटाले में वह संलिप्त पाए गये तथा न्यायालय ने उन्हें दस वर्ष उम्रकैद की सजा सुनाई। वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पहले से ही जमानत पर थे।  
        
चौटाला के वकील यू.यू.ललित ने न्यायालय से कहा कि अभी उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है तथा अस्पताल दो हफ्तों बाद चौटाला के स्वास्थ्य की रिपोर्ट पेश करेगा। 
        
केन्द्रीय अन्वेषण व्यूरो के वकील राजदीप बहुरा ने न्यायालय सेकहा कि निजी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड की निगरानी में तैयार होनी चाहिए। न्यायालय ने इस सुझाव पर अमल करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स का एक दल 28 जुलाई तक गठित करने का निर्णय दिया तथा कहा कि चौटाला की रिपोर्ट इस दल की निगरानी में तैयार होनी चाहिए। बाद में न्यायालय ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों का दल 12 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट पेश करें।

कोई टिप्पणी नहीं: