माकपा नेता प्रकाश करात ने कहा है आगामी लोकसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है तो सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उभर सकते हैं.
आगामी चुनावों में सपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मुलायम ने पहले भी हमारे साथ काम किया है और यदि उनकी पार्टी की स्थिति (चुनाव में) मज़बूत रहती है तो वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.’’करात ने दावा किया कि चुनावों में वामदलों की सीटों की संख्या बढ़ेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनावों में अपनी स्थिति मज़बूत करने की कोशिश करेंगे. राजद और संप्रग दोनों की स्थिति कमज़ोर हैं. केंद्र में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई सरकार के गठन की मज़बूत संभावना है.’’
करात ने कहा कि चुनावों से पहले क्षेत्रीय स्तर पर नए गठबंधन हो सकते हैं लेकिन चुनावों के बाद नया मोर्चा गठित हो सकता है तथा नीतीश कुमार और नवीन पटनायक इसका हिस्सा हो सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राहुल गांधी की मौजूदगी के बावजूद वाम मोर्चा कांग्रेस को दोबारा समर्थन नहीं देगा तथा वह कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ लड़ेगा. करात ने कहा कि यदि भाजपा नरेंद्र मोदी की आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करती है तो यह उसका ‘साम्प्रदायिक’ चेहरा दिखाएगा.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें