अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बायडन ने महात्मा गांधी को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिन्होंने अपने उपदेशों से दुनिया बदल दी. बायडन ने दिल्ली में तीस जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘इस पवित्र स्थल पर होना कितने सम्मान और महान सौभाग्य की बात है. यहां उस व्यक्ति का स्मरण होता है जिसने दुनिया बदल दी.’’
गांधी स्मृति ही वह स्थान है जहां 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बायडन ने कहा, ‘‘गांधी के उपदेशों से मेरा देश भी बदल गया था जब डा. किंग (मार्टिन लूथर) ने उनका अनुकरण करते हुए न केवल अश्वेत पुरष और महिलाओं को बल्कि सभी अमेरिकियों को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया.’’बायडन के साथ उनकी पत्नी डा. जिल बाइडेन और पुत्री एश्ले भी थीं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें