बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में सोमवार देर रात छापेमारी में बड़ी संख्या में मोबाईल फोन, सिम कार्ड और चार्जर समेत कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के देसरी थाना क्षेत्र के आजमपुर सोरमपुर गांव से पुलिस ने कल रात एक अपराधी को गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस को बताया कि जेल में बंद कुछ कैदी मोबाईल फोन से उसे पेट्रोल पंप लूटने को कहा है। इसी आधार पर जिलाधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में देर रात जेल में छापेमारी की गयी जिसमें विभिन्न वार्डों से 16 मोबाईल फोन, 16 विभिन्न कंपनियों के सीम कार्ड, 10 चार्जर और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार परपुलिस ने विभिन्न स्थानों से चार पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस समेत चार अन्य अपराधियों को भी कल रात गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि जेल के अंदरइतनी संख्या में आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचा। इस मामले में दोषी पाये जाने पर जेलकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें