माता-पिता प्रथम गुरू-पटसारिया
- गुरू पूर्णिमा पर्व यज्ञ-हवन के साथ सम्पन्न
दतिया/ माता-पिता बच्चे के प्रथम गुरू होते हैं क्योंकि जन्म पश्चात माॅं व पिता ही उसे बोलना अन्य क्रियाकलाप सिखाते हैं उन्हें स्वच्छ रहने का संस्कार प्रदान करते हैं इसलिए वह प्रथम गुरू हैं। जब बच्चा बोलना सीख जाता है तत्पश्चात ही विद्यालय के गुरूजी के संरक्षण में आता है। यह विचार स्थानीय गंजी के हनुमान मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित गुरू पूर्णिम पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित गीताराम पटसारिया द्वारा बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों के साथ बच्चों को शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने एक शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से बताया कि गुरू भले ही शिष्य को भूल जाए पर शिष्य को कभी गुरूजी के विषय में अन्यत्र नहीं बोलना चाहिए।
श्री पटसारिया ने बताया कि गुरू ही परमशक्ति को प्राप्त करने का रास्ता प्रशस्त करते हैं इसलिए गुरूजी को हमें बार बार नमन करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्नाजी ने की ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माॅं वीणावादिनी के पूजन अर्चन से हुआ। वन्दना बहिन अंशिका और साथी बहिनों द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथि परिचय व कार्यक्रम की भूमिका प्रधानाचार्य ऋषि कुमार पाण्डेय, स्वागत कन्याभारती की बहिनों द्वारा किया गया। पूजन अर्चन, यज्ञ-हवन मंत्रोंच्चार के साथ राधारमण समाधिया द्वारा कराया गया। कार्यक्रम संचालन मनोहर कुशवाह व मंच सहयोग सरितासेन, कविता, सुचित्रा, मंजू, धीरेन्द्र, राहुल, पवन, नितिन आदि द्वारा तैयार किया गया। अन्त में यज्ञ हवन का आयोजित किया गया जिसमें पण्डित राधारमण समाधिया द्वारा अतिथियों सह स्टाफ व बच्चों ने आहुतियां देकर हवन पूजन में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम विसर्जन मंत्र एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन मंे मीडिया का सहयोग जरूरी - कलेक्टर श्री भोंडवे
- कलेक्टर श्री अध्यक्षता में एम.सीएम.सी कमेटी बैठक संपन्न
मीडिया सर्टीफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी कमेटी) की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय द्वारा सभी उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है। मीडिया सर्टीफिकेशनएवं मानीटरिंग कमेटी का मुख्य उददेश्य सभी प्रकार के विज्ञापनों एवं पेड न्यूजो का परीक्षण कर प्रत्यासी व्यय में सम्मिलित कराना है। उन्होने कहा कि किसी समाचार पत्र के प्रतिनिधि होने के पूर्व आप सभी देश के जिम्मेदार नागरिक है। अतः अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु सहयोग करें। उन्होने मीडिया कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। एडीएम एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन एंव एमसीएमसी कमेटी श्री सुरेश शर्मा ने एमसी.एमसी समिति के गठन से लेकर सभी प्रावधानों से उपस्थित मीडिया कर्मियों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि कभी कोई भी न्यूज देते समय विज्ञापन और समाचार से स्पस्टता रखें और निष्पक्ष न्यूज लगायें ताकि पेड न्यूज की बात ही पैदा न हो। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वित्तीय आवजर्वर भी लगाए जावेगे जो कि पेड न्यूज और प्रत्यासी के व्यय पर भी निगाह रखेंगे। उन्होने सभी के प्रश्नों के उत्तर देकर उनका समाधान किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा पेड न्यूज के संबध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किऐ गए दिशा निर्देश से सभी को अवगत कराने एवं उनकी छाया प्रति उपलब्ध कराने की बात रखी जिसके संबध में कलेक्टर महोदय द्वारा आगामी बैठक में इससे संबधित दिशा निर्देश उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे, उप निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, एसडीएम दतिया श्री कमेलश भागर्व सदस्य, श्री रामबाबू सोनी सदस्य, श्री एल.पी. वर्मा डीई टेलीफोन सदस्य, सहायक सूचना अधिकारी सदस्य सचिव श्री के.पी. सिंह दांगी, संजय तिवारी, ओ.पी साहू, रामप्रकाश शर्मा, तुलसीदास तिवारी, संतोष गुवरेले, रमेश चंद्र गुप्ता, मनोज दत्त त्रिपाठी, सतीश सिहारे, राकेश गोस्मावी, नीजर तोमर, किशुन चंद्र, रामू प्रजापति विनोद पांडे, गणेश दत्त सांवला, अनिल सविता, शैलेन्द्र बुंदेला, पंकज श्रीवास्तव, संजय दांतरे, हरीश तिवारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वरोजगार योजना के संबध में वीडियों कान्फ्रेंसिंग संपन्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें