कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को अपनी पार्टी के नेता शकील अहमद के उस ट्वीट का समर्थन किया जिसमें उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया था। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "धार्मिक कट्टरतावाद आतंकवाद की जड़ है। नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही उनकी पार्टी विभाजन की राजनीति करती आ रही है।"
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पहले मुस्लिम लीग भी धार्मिक कट्टरतावाद की राजनीति करती थी। शकील अहमद ने रविवार को एक ट्वीट करके कहा था कि प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन गुजरात दंगों के बाद हुआ। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें