विशेष पैकेज के तहत् मिले मुआवजा से हुई जिंदगी की नई शुरूआत
खंडवा (01 जुलाई) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विशेष राहत पैकेज के तहत् दिये मुआवजे की राशि से डूब प्रभावित नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं। डूब प्रभावित विशेष पैकेज के तहत् मिली राशि का सदुउपयोग करते हुये अपना आशियाना बना रहे हैं। घोगलगाँव के ग्रामीण मोहन भारती एवं सोहनलाल पटेल द्वारा बताया गया कि विशेष राहत पैकेज के तहत् मिली राशि से हमनें पूर्व कृषि भूमि की अपेक्षा अध्िाक एवं पीवत की जमीन खरीद ली गई है। डूब प्रभावित मोहन भारती ने बताया कि हमारा परिवार पत्नी एवं तीन बच्चों सहित कुल पाँच सदस्यों का हैं। मेरी घ्ाोगलगाँव में 9.45 एकड़ कृषि भूमि डूब में आई थी। जिसका शासन द्वारा मुझे प्रथम भुगतान के रूप में 7 लाख 50 हजार रूपये एवं द्वितीय भुगतान के रूप में 18 लाख 90 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है। मुआवजे की मिली राशि से हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागाँव गंगेश्वरी में पीवत की 10.17 एकड़ कृषि भूमि खरीद ली गई है। जिस पर मैं सालभर में तीन बार फसल पैदा कर सकता हूँ। मैं एवं मेरा संपूर्ण परिवार मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये मुआवजा राशि से अत्यंत प्रसन्न हैं। इसी प्रकार घोगलगाँव के एक अन्य डूब प्रभावित सोहनलाल पटेल की 1.70 एकड़ कृषि भूमि डूब में क्षेत्र में आने से उन्हें प्रथम किस्त में एक लाख 36 हजार रूपये तथा द्वितीय किस्त में 3 लाख 36 हजार रूपये विशेष राहत पैकेज के तहत् प्रदान किये गये। सोहनलाल द्वारा मुआवजे से मिली राशि से पंधाना तहसील के ग्राम कालंका मंें कुल 6 एकड़ कृषि भूमि क्रय की गई है। परिवार में कुल 6 सदस्य 3 लकड़ी एवं एक लड़के सहित सभी प्रसन्न हैं। सोहनलाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा कि हमें हमारी कृषि भूमि के बदले 3 गुना अधिक कृषि भूमि प्राप्त हुई है। अब हम पहले की अपेक्षा ज्यादा अनाज पैदा कर सकते हैं।
गुरूपूणर््िामा पर्व से संबंधित बैठक 3 जुलाई को
खंडवा (01 जुलाई) - शहर में गुरू र्पूिर्णमा का पर्व, सद्भाव, शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी नीरज दुबे की अध्यक्षता में 3 जुलाई को शाम 4ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।
परिवार नियोजन नसबंदी आॅपरेशन शिविर प्रारंभ
खंडवा (01 जुलाई) - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में माह जुलाई 2013 में एल.टी.टी. महिला एवं एन.एस.व्ही. पुरूष नसबंदी आॅपरेशन शिविरों का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद तथा मूंदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट, पुनासा एवं सुलगाँव तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में 3 एवं 24 जुलाई को भर्ती कर 4 एवं 25 जुलाई को आॅपरेशन किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन, पंधाना तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में 4, 7, 14, 21, 25 एवं 28 जुलाई को भर्ती कर 5, 8, 15, 22, 26 एवं 29 जुलाई को आॅपरेशन किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में 10 एवं 17 जुलाई को भर्ती तथा 11 एवं 18 जुलाई को आॅपरेशन किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूँदी में 14, 17 एवं 28 जुलाई को भर्ती कर 15, 18 एवं 29 जुलाई को भी आॅपरेशन किया जायेगा।
जिले में सरकारी कामकाज में हिन्दी य्ाूनीकोड फोंट अनिवायर््ा
खंडवा (01 जुलाई) - जिले के शासकीय्ा कायर््ाालय्ाों में हिन्दी में किय्ो जा रहे समस्त पत्र्ा व्य्ावहार और शासकीय्ा कायर््ा के लिय्ो य्ाूनीकोड फोंट का प्रय्ाोग सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा दिय्ो गय्ो हैं। उन्होंने बताया है कि राज्य्ा के सामान्य्ा प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी कामकाज में अभी तक प्रय्ाोग में लाए जा रहे कृतिदेव, देवलाय्ास य्ाा इसी प्रकार के अन्य्ा हिन्दी फोंट का उपय्ाोग प्रतिबंधित कर दिय्ाा गय्ाा है। हिन्दी य्ाूनीकोड फोंट मेप आई.टी. की वेबसाइट www.mapit.gov.in य्ाा भारत सरकार की वेबसाइट www.irdc.in से निःशुल्क डाउनलोड किय्ो जा सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर इससे संबंधी जानकारी भी उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन जमा की आज अंतिम तारीख
खंडवा (01 जुलाई) - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् रामेश्वर तीर्थ दर्शन हेतु यात्रीगण 11 जुलाई को रवाना होंगे। कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा इस संबंध में सभी तहसीलदारों और सीई.ओ. जनपद पंचायत को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने बताया है कि तहसील कार्यालय पर यात्रा के लिये आवेदन जमा करने की आज अंतिम तारीख 2 जुलाई है। यात्रा के लिये खंडवा जिले को 390 यात्रियों के साथ 7 अनुरक्षक एवं 5 सुरक्षाकर्मियों का कोटा दिया गया हैं। आवेदन करने की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें