आज जनसुनवाई में आए 65 आवेदन
खंडवा (23 जुलाई) - आज जनसुनवाई में विभिन्न ग्रामों से आये 65 आवेदकर्ताओं ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल द्वारा आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एवं तहसीदारों से पेंडिंग प्रकरणों पर चर्चा की और जाँच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये। आज जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रकाशचंद्र बोथरा एवं श्रीमती प्रियंका गोयल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम मोहन्याखेड़ा खालवा के किसानों ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि सन् 2009 से कपिलधारा के 30 कुओं का अधूरा निर्माण कार्य आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया जा सका है। ग्रामीण किसानों ने सचिव के विरूद्ध जाँच कर कार्यवाही करने की माँग की। ग्राम धनगाँव की ग्रामीण महिलाओं ने अपने आवेदन में बताया कि गाँव मंे अधिक वर्षा होने के कारण जगह-जगह गढ्डे भर गये हैं। आवागमन मार्ग पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को जल्द दुरस्त कराने की गुहार लगाई।
संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दी नागरिकों को सलाह
खंडवा (23 जुलाई) - स्वास्थ्य विभाग ने जिले के नागरिकों को वर्षाकाल के दौरान होने वाली संक्रामक बीमारियों और मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया एवं फाइलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताये हैं तथा सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका ने नागरिकों को सलाह दी है कि उल्टी दस्त, आंव, टाईफाइड, पीलिया, कृमिरोग, खुजली, नारूरोग, मस्तिष्क ज्वर, आंख आना, खसरा जैसी वर्षाकालीन बीमारियों से बचाव के लिए पीने एवं नहाने में शुद्ध साफ पानी का उपयोग करें तथा ज्यादा से ज्यादा तरल पेय पदार्थों मसलन मट्ठा, शरबत आदि का उपयोग करना चाहिए । नागरिकों से कहा गया है कि पानी को छानकर उबालकर अथवा उसमें क्लोरीन की गोली डालकर पीने में प्रयुक्त करें । श्साथ ही भोजन करने, भोजन बनाने और भोजन परोसने के पहले हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धो लें। स्वास्थ्य विभाग ने वर्षाकाल के दौरान फलों को धोकर खाने, हल्का एवं ताजा भोजन लेने तथा भोजन एवं पानी को ढंककर रखने की सलाह भी नागरिकों को दी है। श्नागरिकों से कहा गया है कि बाजार से खुली खाद्य सामग्री न खरीदें, सब्जियों को पकाने के पहले उन्हें अच्छी तरह से धोयें तथा घरों एवं हैण्डपंपों के आसपास साफ-सफाई रखें, यहां पानी जमा न होने दें। मलेरिया के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सर्दी और कंपन के साथ बुखार, तेज बुखार, उल्टियां और सिरदर्द होना तथा पसीना आकर बुखार उतरना एवं बुखार उतरने के बाद थकावट व कमजोरी आना मलेरिया के लक्षण हैं। नागरिकों से कहा गया है कि बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच करायें और मलेरिया की पुष्टि होने पर तुरंत उपचार लें। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू व मलेरिया के मच्छर छत पर रखी पानी की खुली टंकियां, टूटे बर्तन, मटके, कुल्हड़, कूलर, गमलों और बेकार फेकें हुए टायरों में एकत्र जल में पनपते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दें, पानी से भरे स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन आयल डालें, घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें तथा सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी, कूलर के पानी को खाली करें और सुखाकर ही उनका उपयोग करें। स्वास्थ्य विभाग ने सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह भी नागरिकों दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। श्यह मच्छर दिन के समय काटता है। श्वेत बुखार, सिरदर्द जोड़ों एवं मांशपेशियों में दर्द, जी मचलाना तथा थकावट डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। मसूढ़ों से खून आना, त्वचा पर चकŸो डेंगू बीमारी की गंभीर अवस्था के लक्षण होते हैं।
प्रेरणा दिवस 25 जुलाई
खंडवा (23 जुलाई) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये किं शासन के निर्देशानुसार 25 जुलाई को सभी ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर प्रेरणा दिवस का आयोजन किया जावे। प्रत्येक ब्लाॅक स्तर, सेक्टर, ग्राम आारोग्य केन्द्र में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर प्रेरणा अभियान के सम्बन्ध में छोटा परिवार के महत्व की चर्चा की जायेगी। परिवार कल्याण के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जायेगी तथा उनकी सूचि प्रथक से बनाई जायेगी। जन-जन तक प्रेरणा अभियान (परिवार कल्याण कार्यक्रम) के महत्व को बताया जायेगा।
उच्च शिक्षा हेतु ऋण संबंधी बैठक सम्पन्न
खंडवा (23 जुलाई) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभागृह में उच्च शिक्षा हेतु लिये जाने वाले ऋण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ जो पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाते उन्हें उच्च शिक्षा ऋण दिलाये जाने के संबंध में चर्चा की गई है। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये प्रदेश में कार्यरत् बैंक शाखाओं के माध्यम से उच्च शिक्षा ऋण सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रभावी बनाने हेतु आॅनलाईन उच्च शिक्षा प्रणाली (भ्म्स्।डै) लागू की गई है। इस कार्य हेतु विभिन्न बैंकों की कुल 4527 शाखाएँ आॅनलाईन कार्यरत् है। इसकी जानकारी वेबसाईड लिंक से प्राप्त की जा सकती है। इस हेतु दूरभाष क्रमांक 0755-2574217 या 2551199 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उच्च शिक्षा ऋण हेतु 20 से 27 जुलाई 2013 तक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
राष्ट्रीय विकलांगता छात्रवृत्ति प्रदाय की जायेगी
खंडवा (23 जुलाई) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम अंतर्गत संचालित विकलांगता छात्रवृत्ति योजना के तहत् स्नातक एवं स्नातकोत्तर निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाये जाने संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि योजना के तहत् निःशक्त बच्चों को लेपटाॅप, मोटर ट्रायसिकल देने का प्रावधान है। योजना के तहत् 1500 छात्र-छात्राओं का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 30 प्रतिशत् छात्रवृत्ति छात्राओं के लिये आरक्षित की गई है। छात्राओं की संख्या
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें