विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक 27 जुलाई को
खंडवा (24 जुलाई) - अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के संबंध्ा में 27 जुलाई को तहसील कार्यालय के मिटिंग हाल में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में विधानसभा क्षैत्र 177 के ग्रामीण सुपरवाईजर और बी.एल.ओ. प्रातः 11 से 12ः30 तक एवं शहरी क्षैत्र के समस्त सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक दोपहर 1 से 2ः30 बजे तक रखी गई है। बैठक में विधानसभा क्षैत्र 177 के समस्त सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. को अनिवार्य रूप से उपस्थिति के निर्देश
सी.ई.ओ. ने दिया मध्यान्ह भोजन संबंधित समिति को कारण बताओ सूचना पत्र
खंडवा (23 जुलाई) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा खण्डवा नगर निगम क्षेत्र की शालाओं में मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाली आकांक्षा समग्र विकास समिति को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए समिति से तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया है। ज्ञात हो कि मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जिला स्तर पर पदस्थ क्वालिटी माॅनिटर द्वारा गत् दिवस प्राथमिक शाला आनंद नगर में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त समिति द्वारा शाला में विद्यार्थियों को मेनू अनुसार भोजन प्रदाय नही किया जाना पाया गया था। सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा संबंध् िात समिति एवं मध्यान्ह भोजन से संबंधित सभी संस्थाओं तथा समूह को निर्देश दिये गये है कि मध्यान्ह भोजन नियत मेनू अनुसार ही दिया जावे। मध्यान्ह भोजन बनाने एवं वितरण में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे तथा भोजन गुणवत्तापूर्ण बनाया जावे। जिन संस्थाओं द्वारा लापरवाही बरती जावेगी उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक
किसान लगातार हो रही वर्षा से फसल की करें देखभाल
खंडवा (24 जुलाई) - उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ओ.पी.चैरे ने किसानों से खरीफ की फसलो में हो रही लगातार वर्षा की स्थिति को देखते हुए सर्वप्रथम उचित जल निकास की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का आह्वान किया है। श्री चैरे ने बताया है कि मौसम में बादल व वर्षा से नमी की मात्रा बढने के कारण सोयाबीन एवं मूंग में इल्ली कीट लगने की भी संभावना है। कीटों का प्रकोप आर्थिक क्षति स्थिति से अधिक होने पर इसके नियंत्रण के लिये संपर्क कीटनाशक प्रोफेनोफास या ट्राइजोफास या लेमडासाइलाथ्रिन की 2 मिली प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करने तथा कपास की फसल में लगने वाले रस चूसक कीट सफेद मक्खी व हरा मच्छर के नियंत्रण के लिए नीम तेल 75 मिली प्रति पम्प की दर से या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. का छिडकाव करने की सलाह दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें