खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई )

कमिश्नर ने कुंभ मेले की तैयारी का लिया जायजा
  • गुगल मेप पर कलेक्टर की प्लानिंग को सराहा: सोलह अरब की बनी कार्य योजना

खंडवा (25 जुलाई) -  इंदौर कमिश्नर संजय दुबे ने आज ओंकारेश्वर का भ्रमण कर कुंभ मेले 2016 की प्रस्तावित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर नीरज दुबे ने उन्हें 16 अरब 41 करोड़ 18 लाख रूपये की प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराया। कमिश्नर नेे मोरटक्का से लेकर ओंकारेश्वर तक के विभिन्न स्थलों का बारिकी से मुआयना किया। गुगल मेप पर कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा की गई प्लानिंग की कमिश्नर ने सराहना की। कमिश्नर श्री दुबे ने मोरटक्का से ओंकारेश्वर तक प्रस्तावित फोरलेन का नक्शा देखा। उन्होंने साफ कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान अभी मौजूद हरे-भरे वृक्षों की कटाई नहीं होना चाहिये। मार्ग इस तरह बने की अभी सुंदर दिखने वाले इन छायादार वृक्षों को भी बचाया जा सके। श्री दुबे ने प्रस्तावित पार्किंग और नर्मदा नदी में बनने वाले नये घाटों, प्रस्तावित पुलों और मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित कार्यों का मौका मुआयना किया। उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिये नवीन सुविधाओं की प्लानिंग भी देखी। उन्होंने कहा कि मंदिर के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिये और मंदिर परिसर अतिक्रमण से मुक्त रहना चाहिये। कमिश्नर कई घण्टे तक पाँव-पाँव चले और हर एक मौके पर पहुँचकर गंभीरता से प्रस्तावित कार्य योजना को कसौटी पर परखा। दोपहर बाद कमिश्नर ने सिद्धवरकुट स्थित एन.एच.डी.सी. के सभाकक्ष में कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी संबंधित विभाागीय अधिकारियों से ली। निरीक्षण के दौरान विधायक मांधाता लोकेन्द्र सिंह तोमर, सी.ईओ. जिला पंचायत अमित तोमर, एडीशनल एस.पी. देवेन्द्र पाटीदार, एसडी.एम. खंडवा हरीसिंह चैधरी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आर.के.काला, मुख्य वन संरक्षक सतीश सिलावट, वन संरक्षक संजय शुक्ला सहित पर्यटन, नगरीय विकास, पी.एच.ई., आर.ई.एस., स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सी.ई.ओ. ने किया छैगाँवमाखन की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

खंडवा (25 जुलाई) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा गत् दिवस छैगांवमाखन जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा मनरेगा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी। साथ ही ग्राम ंपंचायत देशगाँव में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विधार्थियों की कक्षा लेकर पढ़ाई का जायला भी लिया गया। सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा छैगांवमाखन जनपद की ग्राम पंचायत भुईफल, कालजाखेड़ी, बेडियांखुर्द एवं देशगांव का भ्रमण किया गया। मनरेगा अंतर्गत उपचारित की जा रही पहाडि़यों पर किये जा रहे कंटूर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बेडि़यांखुर्द में 25 एकड़ शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया तथा मनरेगा अंतर्गत वृक्षा रोपण किया गया है। इस कार्य पर सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गयी। साथ ही अन्य प्रगतिरत कार्यो को समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित उपयंत्री को दिये गये। सी.ई.ओ. जिला पंचायत अतिम तोमर द्वारा ग्राम पंचायत देशगांव के हाईस्कूल का भ्रमण किया गया। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विधार्थियों की गणित, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान की कक्षाएँ ली गयी। उक्त शाला में विधार्थियों के अध्ययन से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए शाला के शिक्षकों एवं प्रधानपाठक को शिक्षा में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

शांति समिति की बैठक 30 जुलाई को

खंडवा (25 जुलाई) - आगामी दिनों में ईद् उल फित्र, जन्माष्टमी, गोगा नवमी का पर्व सद्भाव, शांति पूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाये जाने हेतु 30 जुलाई को शाम 4 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाध्िाकारी नीरज दुबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगी। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा बैठक में शांति समिति के सदस्यों से शामिल होने की अपील की गई है। 

चलित केंटीन 26 जुलाई तक खंडवा में 

खंडवा (25 जुलाई) -  कार्यालय जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विध्ावाओं, आश्रितों तथा सेवारत् सैनिक परिवारों के लिये स्टेशन हेड क्वार्टर महू से चलित केंटीन खंडवा में 25 एवं 26 जुलाई तक रहेगी। भूतपूर्व सैनिक अपने पहचार पत्र, डिस्चार्ज बुक एवं केंटीन स्मार्ट कार्ड जो कि अनिवार्य दस्तावेज दिखा कर ही उक्त सुविधा का लाभ ले सकेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: