लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बोनी कराएं-कलेक्टर
पन्ना 25 जुलाई 13/कृषि आदान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि खरीद की फसल की लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बोनी कराएं। सोयाबीन की फसल की लक्ष्य से अधिक बोनी हुई है। धान की बोनी में भी अच्छी बरसात से तेजी आई है। श्री पद्धति तथा रोपा विधि से धान लगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। धान के लिए इस वर्ष 60 हजार हेक्टेयर कृषि आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक लगभग 42 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। जिलेभर में कई सिंचाई बांधों के निर्माण से धान एवं सोयाबीन के बोए क्षेत्रफल में वृद्धि हो रही है। सोयाबीन के लिए निर्धारित 32 हजार हेक्टेयर की तुलना में 37 हजार 455 हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिलेभर में सोयाबीन की अच्छी फसल है। इसमें कुछ क्षेत्रों में कीट व्याधि का प्रकोप हो रहा है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों से फसल के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। कीट व्याधि का प्रकोप होने पर उन्हें तत्काल आवश्यक दवाओें की जानकारी देकर कीट नियंत्रण कराएं। मूंग, उडद, तिल तथा अरहर की फसलों की सतत निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है इसका सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों में वितरण कराएं। जिले में वर्तमान में 8166 क्विंटल खाद भण्डारित है इसमें से केवल 2509 क्विंटल खाद का वितरण हुआ है, शेष खाद का शीघ्र वितरण कराएं। उपलब्ध खाद का खरीफ के साथ-साथ आगामी रबी फसल में भी उपयोग होगा। विपणन संघ सभी समितियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जिससे इसका किसानों में वितरण किया जा सके। समिति डिफाल्टर किसानों को भी नगद राशि लेकर खाद उपलब्ध कराएं। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ फसल के लिए कुल एक लाख 52100 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उसके विरूद्ध अब तक एक लाख 15170 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। मूंग, उदड अरहर तथा सोयाबीन की बोनी लगभग समाप्त हो गई है। धान, ज्वार तथा मक्का में बोनी की जा रही है। समितियों के माध्यम से किसानों को विभिन्न फसलों के उन्नत बीज उपलब्ध कराए गए हैं। कुल भण्डारित 31955 क्विंटल बीज में से 20495 क्विंटल बीज का वितरण कर दिया गया है। बैठक में कृषि आदान की विकासखण्डवार समीक्षा की गई।
किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने का अवसर
पन्ना 25 जुलाई 13/शासन द्वारा किसानों को खेती की उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना लागू की गई है। इसके तहत किसानांे को 10 दिवसीय विदेश यात्रा का अवसर दिया जा रहा है। यात्रा में होने वाले खर्च पर लघु एवं सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। योजना से विदेश जाने वाले दल में 50 प्रतिशत किसान कृषि वर्ग से तथा 25 प्रतिशत उद्यानकी एवं 25 प्रतिशत पशुपालन तथा मछली पालन वर्ग के होंगे। किसान इसके लिए तत्काल आवेदन करें। योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.mpkrishi.org पर भी उपलब्ध है।
आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित करें-कलेक्टर
पन्ना 25 जुलाई 13/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। इसका लाभ 6 साल तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को मिल रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने पन्ना नगरपालिका क्षेत्र की कई आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण करके पोषण आहार वितरण का जायजा लिया। उन्होंने धाम मोहल्ले में वियोगी हरि बार्ड आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। अच्छी गुणवत्ता का तथा निःशुल्क पोषण आहार मिलने के बावजूद केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नही है। बच्चों का केन्द्र में नियमित आना तथा भोजन ग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति पर आंगनवाडी कार्यकर्ता कमलेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों से पोषण आहार की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित महिलाओं से कहा कि बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्र भेजें जो बच्चे शाला जाने योग्य हैं उन्हें नियमित रूप से शाला भेजें। बच्चों की साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य पर ध्यान दें। इसके बाद कलेक्टर ने रानीगंज में नेहरू वार्ड क्रमांक 18 में आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस केन्द्र में भी दर्ज 61 बच्चों की तुलना में कम बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ता बुसरा बेगम को बच्चों की नियमित उपस्थिति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में भ्रमण करके महिलाओं से सतत सम्पर्क रखें। उन्हें बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र भेजने की समझाईश दें। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता तथा पर्यवेक्षक किरण खरे की एक- एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस देने एवं तीन-तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह उनके साथ रहे।
जनपद पन्ना के चार तालाबों में होगा मछली पालन
पन्ना 25 जुलाई 13/मछली पालन को प्रोत्साहन देने के लिए शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को 10 वर्ष के पट्टे पर तालाब दिए जा रहे हैं। जनपद पंचायत पन्ना द्वारा चार गांव के तालाबों को पट्टे पर देने के लिए 7 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत जनकपुर में जनकपुर तालाब 15.20 हेक्टेयर, भिलसांय में भिलसांय तालाब 12.31 हेक्टेयर, रमखिरिया में रमखिरिया तालाब 13.10 हेक्टेयर तथा ग्राम पंचायत पुराना पन्ना में कमला बाई तालाब 15.54 हेक्टेयर मछली पालन के लिए दिए जा रहे हैं। इन्हें मछली पालन के लिए प्राप्त करने के इच्छुक समिति, मछुआ समूह अथवा मछली पालक आवेदन जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ, निवास एवं जाति प्रमाण, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, बैंकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। मछुआ समितियां अपने विवरण, आडिट रिपोर्ट, संकल्प के साथ आवेदन कर सकती हैं।
पीडित को एक लाख की सहायता मंजूर
पन्ना 25 जुलाई 13/पन्ना तहसील के ग्राम मनौर में जानकी पिता रमई लाल आदिवासी तथा जयंती पिता नत्थूलाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी ने दुर्घटना पीडितों के निकटतम वारिसों को एक-एक लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार पन्ना बी.एस. तोमर के प्रतिवेदन पर राजस्व परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत मंजूर की गई है। दुर्घटना की शिकार जानकी के निकटतम वारिस पिता रमई लाल तथा जयंती के निकटतम वारिस पिता नत्थूलाल गौड को एक-एक लाख की सहायता मंजूर की गई है।
निर्वाचन संबंधी बैठक 27 को
पन्ना 25 जुलाई 13/विधान सभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जांच का कार्य 30 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जा रहा है। इस संबंध में तैयारी बैठक 27 जुलाई को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रमुखों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार का अवसर
पन्ना 25 जुलाई 13/पन्ना तथा छतरपुर जिले के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सेमसन तिवारी ने बताया कि टाप्स गू्रूप सुरक्षा कम्पनी द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की जा रही है। जिला सतना में 90, सिंगरौली में 550 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए 12 हजार से 14 हजार 600 रूपये वेतन निर्धारित किया गया है। भूतपूर्व सैनिक मोबाईल नम्बर 9713066010 पर सम्पर्क करके रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
निःशुल्क केंसर जांच शिविर 28 जुलाई को
पन्ना 25 जुलाई 2013/जिला रेडक्रास समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जुलाई को जिला चिकित्सालय पन्ना में निःशुल्क केंसर एवं विकलांग जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में एम.पी. बिडला हास्पिटल तथा प्रियंवदा बिडला केंसर संस्थान सतना के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस संबंध में डाॅ. एच.एन. शर्मा ने बताया कि विकलांग शिविर में मुख्य रूप से फटे होठ एवं जले हुए व्यक्तियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्पर्श अभियान में चिन्हित निःशक्तजनों को शिविर से लाभान्वित करने की व्यवस्था करें। शिविर प्रातः 10 बजे आरंभ होगा।
आवास योजना की द्वितीय किश्त जारी
पन्ना 25 जुलाई 2013/शासन द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत कुटीरों के निर्माण के लिए पात्र हितग्राहियों को राशि जारी की जाती है। इंदिरा आवास योजना सामान्य मद से अजयगढ विकासखण्ड में निर्माणाधीन 25 कुटीरों के लिए द्वितीय किश्त की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्रत्येक कुटीर के लिए 22500 रूपये की द्वितीय किश्त जारी की गई है। कुल 25 कुटीरों के लिए 5 लाख 62 हजार 500 रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि हितगाहियों के बैंक खाते में जारी की गई है। इसमें ग्राम हरदी, बरोली, प्रतापपुर, शहपुरा, किशनपुर, कटर्रा, बाराकगरेका, कल्याणपुर, बरकोला, सब्दुआ, डुंगरहो तथा बीहरसरवरिया के हितग्राहियों की राशि शामिल है।
सर्पदंश पीडित को राहत मंजूर
पन्ना 25 जुलाई 2013/तहसील शाहनगर के ग्राम रगोली में ग्राम सभागंज जिला सतना निवासी श्रीमती दिया बाई की सर्पदंश से मौत हो गई। उसके निकटतम वारिस पति बबलू चैधरी को एसडीएम शाहनगर अशोक ओहरी ने 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत मंजूर की गई है।
सांसद श्री तोमर आज आएंगे पन्ना
पन्ना 25 जुलाई 2013/सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर 26 जुलाई को पन्ना आएंगे। श्री तोमर 26 जुलाई को प्रातः 6.35 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रातः 9 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे सलेहा में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे शाहनगर पहुंचकर सम्मेलन में भाग लेकर कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें