केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि बिहार जैसी जगहों पर काम करने को काफी कुछ है। सिब्बल ने कहा कि योजना है कि अगले वर्ष तक सभी छात्रों के पास तक आकाश टेबलेट हो। सिब्बल के मुताबिक केन्द्र सरकार बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के विकास के लिए हर समय प्रयत्नशील रहती है।पटना के बिहटा में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईआईटी)के भवन शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि वह बिहार के लोगों की मांग को उचित लोगों तक पहुंचा देंगे।
सिब्बल ने कहा कि उनकी योजना गांव-गांव तक इंटरनेट की सुविधा को पहुंचाना है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिब्बल को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहार के लिए यह गौरव कि बात है कि आज ऐसे संस्थान राज्य में खुलने लगे हैं। नीतीश ने सिब्बल की बिहार में दो केन्द्रीय विश्वविद्यालय देने के लिए भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे संस्थानों के बिहार में आने से यहां के छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। एनआईईआईटी का भवन 15 एकड़ भूमि में बनाने की योजना है जिसमें 57 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें