ऊपर से फीट फाट भीतर से मुकामा घाट....। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

ऊपर से फीट फाट भीतर से मुकामा घाट....।

speed post
नालंदा। एकंगर सराय रेलवे स्टेशन पर तीव्रगति से डाक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। शायद आजादी के पहले का ही यह पत्र मंजूषा है। कार्य परिणाम देते-देते रिटायर हो चला है। परन्तु पूर्व मध्य रेलवे तथा पोस्ट बॉक्स के बीच संबंध प्रगाढ़ हो जाने के कारण बॉक्स को रिटायर नहीं किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे की भी सोच है कि आजकल के राजनीतिज्ञ कहते हैं कि टायड हूं परन्तु रिटायर्ड नहीं हूं। 

हुआ यह कि एकंगर सराय रेलवे स्टेशन पर काफी समय से गाड़ी के इंतजार में सयाने और बाल-बच्चे उकता गये थे। इसी बीच एक बच्चा ने पोस्ट बॉक्स को देखा। उत्सुकतावश ने एक कागज को अंदर डाल दिया। तब जिसने कागज डाला था उसके हाथ में तीव्रगति से कागज आ गया। यह देखकर आश्चर्य में पड़ गया कि डाकघरों के द्वारा तीव्रगति से काम नहीं हो जाता है। यहां से चले पत्र हफ्तों, महीनों, सालों-साल के बाद लोगों को मिलता है। क्या यह चमत्कार तो नहीं? इस तरह का चमत्कार को नमस्कार करने वाला ही था कि उसे वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।

पटना जिले के पटना सदर प्रखंड के उत्तरी मैनपुरा गा्रम पंचायत में स्थित कुर्जी पुल के बगल में ही एक पत्र मंजूषा था। वह जर्जर हो गया था। लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा था कि पत्र मंजूषा जर्जर स्थिति में है। लोग पत्र डालकर बैरंग घर चले आते थे। कुछ समय के बाद अंदर के पत्र का मुंह बाहर दिखायी देने लगता था। वहीं पर भारत संचार निगम में रविशंकर नामक व्यक्ति रहते थे। जो गांवघर के बच्चों को कार्यालय जाने के पहले और कार्यालय से आने के बाद अनौपचारिक शिक्षा देते थे। उन्होंने एक पत्रकार को फोन करके बुलाया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उसने तत्काल फोटो खींचा और चित्र को प्रकाशित किया। शीर्षक था स्पीड पोस्ट..............।

तब बालक ने पत्र मंजूषा में हाथ डाला। उसने कहा कि ऊपर से फीट फाट भीतर से मुकामा घाट................।  





(आलोक कुमार)
 पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: