प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सितंबर के दूसरे पखवाड़े में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, हालांकि इसकी तिथि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इस बात को आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया गया. इससे पहले कुछ अधिकारियों ने संकेत दिया था कि मनमोहन सिंह का अमेरिका का दौरा 20-25 सितंबर को हो सकता है.
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के अतिरिक्त अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ मनमोहन की तकरीबन 75 मिनट की मुलाकात के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें