जिले में 449.8 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 449.8 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 35.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। बुधवार तीन जुलाई को जिले में 36.1 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 389 मि0मी0, बासौदा में 601 मि0मी0, कुरवाई में 480 मि0मी0, सिरोंज में 258 मि0मी0, लटेरी में 318 मि0मी0, ग्यारसपुर में 502 मि0मी0, गुलाबगंज में 627 मि0मी0 और नटेरन में 424 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बुधवार तीन जुलाई को जिले की सभी आठो तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 24 मि0मी0, बासौदा में 34.4 मि0मी0, कुरवाई में 27 मि0मी0, सिरोंज में 31 मि0मी0, लटेरी में 28 मि0मी0, ग्यारसपुर में 50 मि0मी0, गुलाबगंज में 80 मि0मी0 और नटरेन तहसील मंे 14 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।
सी0सी0रोड़ मासांत तक पूर्ण करें-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री श्री राघवजी ने आज जालोरी गार्डन में विदिशा विधानसभा क्षेत्र में करायें जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उनके द्वारा पंचायतवार सचिवों से सीधा संवाद स्थापित कर कार्यो की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने संबंधितों से कहा कि जिन ग्रामों में सी0सी0रोड़ निर्माण कार्य लंबित है वे जुलाई माह तक पूर्ण करें। उक्त कार्य वर्षाकाल के दौरान भी सुगमता से किया जा सकता है। समीक्षा बैठक में सांसद एवं विधायकनिधि, पंच परमेश्वर, मनरेगा, जनभागीदारी के अलावा विभागीय मदो केे अंतर्गत करायें जाने वाले निर्माण कार्यो की मदवार समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येग ग्राम पंचायत में चार-चार सी0सी0रोड़ स्वीकृत किए गए थे जिसमें से अधिकांश पंचायतों में उक्त कार्य पूर्ण करायें चुके है। वित्त मंत्री श्री राघवजी ने इस दौरान 27 ग्राम पंचायतों में 57-57 हजार रूपए की लागत से बनाएं जाने वाले स्वागत द्वार और बीस ग्राम पंचायतों में पानी टेंकर क्रय करने हेतु राशि उपलब्ध करायें जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जायें। जो कार्य अतिक्रमण के कारण प्रारंभ नही करायें जा सके है की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के ध्यान में लायी जायें ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संबंधितों द्वारा शीघ्र की जा सकें। वित्त मंत्री श्री राघवजी ने कहा कि जारी राशि शीघ्र कार्यो पर खर्च करें ताकि आगामी किश्त शीघ्र प्रदाय की जा सकें। बैठक में विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत ग्यारसपुर जनपद पंचायत के 34 और विदिशा जनपद पंचायत के 52 पंचायत सचिव मौजूद थे। संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा निर्माण कार्यो की सूची का पंचायतवार जानकारी दी गई के परिप्रेक्ष्य में संबंधित ग्राम के सचिव द्वारा अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मानौरा मेला की तैयारियों का जायजा
नवागत कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बुधवार को ग्राम मानौरा में पहुंचकर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा मेले के दौरान की जाने वाली पूर्व व्यवस्थाओं की ओर कलेक्टर श्री ओझा का ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तमाम प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पहले मेला समिति के पदाधिकारियों एवं ग्राम के सरपंच ने कलेक्टर श्री ओझा एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। ग्राम के माध्यमिक स्कूल प्रागंण में आहूत की गई बैठक में ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि मानौरा मेला अति प्राचीन है भगवान जगदीश स्वामी के दर्शन के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में भक्तगण आते है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जनपद स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे है। इससे पहले मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा मानौरा मेला के ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि को रेखांकित किया। बैठक के दौरान जनकपुरी के पास जल निकासी के लिए आवश्यक पाईप, पेयजल आपूर्ति के लिए पृथक से एक हेण्डपंप खनन करने, विद्युत पोलो के चारो और सीमेंट कांक्रीट लगान और सड़कों के किनारे मिट्टी के कटाव रोकने, उचित मूल्य दुकान में अग्रिम अनाजों का भण्डारण करने एवं एक माह का अतिरिक्त खद्यान कार्डधारियों को वितरित करने, मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं की उपलब्धता हेतु चिकित्सकों का दल आवश्यक दवाओं के साथ पृथक से एक एम्बूलेंस तैनात करने, मेला मैदान में हुए अतिक्रमण को हटाने इत्यादि पर विचार विमर्श उपरांत संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया। बैठक में बताया गया कि मेला प्रागंण में स्ट्रीट लाइट लगायें जाने हेतु विदिशा नगरपालिका द्वारा 25 हेलोजन बल्व प्रदाय कराने की सहमति दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने मेला अवधि में कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु तैनात किए जाने वाले बल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला प्रागंण में सुरक्षा समितियों के दो सौ जवान पृथक से तैनात किए जायेंगे। मेला प्रागंण में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए नियत स्थलों पर ही पार्किंग की जायेगी। उन्होंने प्रागंण में पांच अस्थायी कंट्रोल रूम बनायें जाने की भी बात की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, ग्यारसपुर एसडीएम श्री एस0सी0शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एल0मेघवाल, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि0विदिशा के डीई श्री समीर शर्मा, गुलाबगंज तहसीलदार श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्री दिनेश बरेले, एन0एच0 के पदाधिकारीगण समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें