टुंड को मिली 14 दिनो की न्यायिक हिरासत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 अगस्त 2013

टुंड को मिली 14 दिनो की न्यायिक हिरासत.

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंड को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टुंडा को ह्दय संबंधी विशेष देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।

एक मजिस्ट्रेट अस्पताल में टुंडा के पास गये और उसे सात सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टुंडा की चार दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे आज अदालत में पेश किया जाना था। लेकिन टुंडा को शुक्रवार को ह्दय संबंधी विशेष देखभाल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था। सत्तर वर्षीय टुंडा को पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था। उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद 22 अगस्त को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विशेष देखभाल एवं सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उसे अगले दिन एम्स ले जाया गया और विशेष हदय देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया। दिल्ली की एक अदालत ने देश भर में हुई 37 बम विस्फोट मामलों के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार दिनों की पुलिस हिरासत पर भेजने का 20 अगस्त को निर्देश दिया था। पुलिस ने अदालत को बताया था कि टुंडा को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस थाने में कठोर आतंकवादी कानून टाडा के प्रावधानों के तहत 1994 में विस्फोटक पदार्थ जब्त होने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: