छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 अगस्त 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त)

कम बच्चों की भर्ती पर कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/24 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लवकुशनगर एवं बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों में प्रथम त्रैमास के दौरान कम बच्चों की भर्ती होने पर संबंधित आईसीडीएस परियोजना के प्रभारी परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। जिसके तहत आईसीडीएस लवकुशनगर के प्रभारी परियोजना अधिकारी मुल्लूराम प्रजापति एवं आईसीडीएस बारीगढ़ के प्रभारी परियोजना अधिकारी अशोक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न आपके विरूद्ध म0प्र0 सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जाये। समय सीमा में नोटिस का जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि लवकुशनगर परियोजना के अंतर्गत 266 अतिकुपोषित बच्चे हैं, जबकि प्रथम त्रैमास में 80 के विरूद्ध केवल 48 बच्चे ही एनआरसी में भर्ती कराये गये हैं, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 60 प्रतिशत् है। इसी प्रकार बारीगढ़ परियोजना के अंतर्गत 171 अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये हैं, जबकि केवल 13 बच्चों का ही एनआरसी में भर्ती होना पाया गया है, जो कि लक्ष्य का महज 16 फीसदी है। इससे यह स्पष्ट है कि परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही की गई है। सागर संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने भी समीक्षा बैठकों के दौरान एनआरसी में बच्चों की कम भर्ती पर नाराजगी व्यक्त की है। 

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 3 को

छतरपुर/24 अगस्त/जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आगामी 03 सितम्बर को सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को विगत बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन एवं अन्य जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही मान्यता प्राप्त संगठनों के जिलाध्यक्षों से जिला स्तरीय समस्याओं के एजेंडा के साथ उपस्थित रहने की अपील की गयी है।  

मण्डल परीक्षाओं के आॅनलाइन आवेदन भरे जायेंगे

छतरपुर/24 अगस्त/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मार्च 2014 में आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा हेतु विगत 16 अगस्त से आॅनलाइन आवेदन भरे जाना शुरू हो गये हैं। शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक-1 के प्राचार्य ने जानकारी देते हुये बताया कि नियमित परीक्षार्थियों की भांति ही स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षा फाॅर्म भी आॅनलाइन भरे जायेंगे। स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र के संबंध में अधिक जानकारी के लिये समन्वय संस्था शा0उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक-1 में विद्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।  

मूरत सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/24 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर ग्राम खिरवा थाना महाराजपुर निवासी 44 वर्षीय अपराधी मूरत सिंह तनय अमान सिंह ठाकुर को तड़ीपार किया है। जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर उक्त जिला बदर की कार्यवाही की है। मूरत सिंह 28 अगस्त को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित रहेगा। आरोपी पर महाराजपुर थाना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1990 से मारपीट, नकाबजनी, हत्या का प्रयास, अनु0 जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, जुआं एक्ट एवं गुण्डागर्दी जैसे आरोप घटित कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है।           

कलेक्टर ने रामगढ़ में किया अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण, सहायता राशि दिलाये जाने का दिया आश्वासन

chhatarpur
छतरपुर/24 अगस्त/जिले में अतिवर्षा के कारण छतरपुर तहसील के ग्राम रामगढ़ में मकानों के गिरने की सूचना मिलने पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज तत्काल ग्राम में पहुंचकर जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर के साथ ग्राम रामगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी श्री डी पी द्विवेदी एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री सुरेन्द्र दोहरे भी अपने राजस्व अमले के साथ क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वेक्षण हेतु पहुंचे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ग्राम में पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा के कारण जिन व्यक्तियों के मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं, उनका सर्वे कर नियमानुसार सहायता राशि दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा से मकान गिरने पर लोग संयम से काम लें। जिला प्रशासन द्वारा शासन के नियमानुसार उनकी मदद की जायेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं अतिरिक्त तहसीलदार को क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये। एसडीएम श्री द्विवेदी ने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर मौके पर उपस्थित सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करवाया। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों को देखने के बाद कहा कि जिनका 75 प्रतिशत् से अधिक नुकसान है, उन्हें पूरा क्षतिग्रस्त माना जायेगा। 75 प्रतिशत् से कम नुकसान को आंशिक क्षतिग्रस्त माना जाकर सहायता राशि स्वीकृत की जायेगी। सर्वे के दौरान 2 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त पाये गये, जबकि ग्रामवासियों का कहना था कि 10 से अधिक मकान अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुये हैं। ग्राम रामगढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वें के दौरान एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी की नजर अनामिका महिला बहुउद्देशीय समिति द्वारा संचालित राशन दुकान पर पड़ी। यह राशन दुकान बंद पायी गई, जबकि राशन दुकान दर्शाये चार्ट के अनुसार प्रतिदिन खोली जानी थी। राशन दुकान के बाहर बोर्ड पर स्टाॅक सूची एवं दर भी नहीं लिखी थी। ग्रामीणों ने कहा कि यह राशन दुकान इस माह केवल 2 दिन ही खुली है। इस पर एसडीएम श्री द्विवेदी ने सेल्समैन श्री रूप किशोर मिश्रा पर कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। 

मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी हेतु कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण 
  • घुवारा, बड़ामलहरा एवं बिजावर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

chhatarpur
छतरपुर/24 अगस्त/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के तहत 31 अगस्त को टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव से प्रवेश कर घुवारा आयेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चैहान बड़ामलहरा एवं बिजावर होते हुये छतरपुर आकर रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 01 सितम्बर को महाराजपुर, गौरिहार एवं राजनगर विधानसभाओं में भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए ने घुवारा, बड़ामलहरा एवं बिजावर क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण किया। कलेक्टर एवं एसपी सबसे पहले घुवारा के आगे धसान नदी तक गये, जहां से मुख्यमंत्री श्री चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा प्रवेश करेगी। कलेक्टर ने यहां संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री की स्वागत व्यवस्था की तैयारी के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घुवारा में मुख्यमंत्री की मंच सभा आयोजित नहीं की जायेगी। घुवारा में रथ सभा होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चैहान भगवां में रथ सभा को संबोधित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर घुवारा में मंचीय आम सभा न रखने का निर्णय लिया गया है, वैसे भी एक विधानसभा में एक ही स्थान पर मंचीय आम सभा आयोजित की जाना है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घुवारा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद भगवां होते हुये बड़ामलहरा पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री साहू एवं उप यंत्री श्री ए सी जैन को मंचीय आमसभा की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएमओ बड़ामलहरा को साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने बिजावर में मंचीय आमसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां मंच एवं बेरीकेटिंग की व्यवस्थाओं की लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने मातगुवां में रथ सभा होने के संबंध में चर्चा की। भ्रमण के दौरान जानकारी दी गई कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान पनवारी, मुंगवारी, भारतपुरा, पिपट तिराहा आदि स्थानों पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा। वहीं जानकारी मिली कि गुलगंज में रथ सभा होगी। भ्रमण के दौरान एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम बिजावर श्री बी के पाण्डेय, तहसीलदार घुवारा श्री फेरन सिंह रूगर, सीईओ जनपद पंचायत बड़ामलहरा सुश्री सविता कामले, सीएमओ बड़ामलहरा, प्रभारी तहसीलदार बिजावर श्री हरि शंकर पटेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
-123/927/2013/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 3 से 5 तक संलग्न है। 

अपराध मुक्त आदर्ष ग्राम बनाएंः एडीजे 
  • मैंदनीपुरा में विधिक साक्षरता षिविर सम्पन्न
  • बिजावर, विकासखण्ड अन्तर्गत मैंदनीपुरा में संचालित नंदनी गौषाला परिसर में विधिक साक्षरता षिविर में न्यायधीषों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देकर अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

जिला एवं सत्र न्यायधीष श्री विमल कुमार जैन के निर्देषन में ग्राम पंचायत गुलाट अन्तर्गत नंदनी गौषाला में अपर सत्र न्यायधीष श्री जेपी सिंह,न्यायधीष श्री आरपी अहिरवार, श्री धीरज कुमार की उपस्थिति में ग्राम मैंदनीपुरा,गुलाट,पाटन,बैरागढ़ के ग्रामीणों को कानून और उनके अधिकार विस्तार से बताए गए। विधिक साक्षरता षिविर में एडीजे श्री जेपी सिंह ने कहा कि अपने अपने गांब में अपराधों पर अकंुष लगाकर एक आदर्ष ग्राम का उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि ऐसे गांव की एक अलग पहचाना बने। उन्होंने कहा कि पंचायत में कानून का पालन हो इसके लिए प्राथमिक जानकारी होना जरूरी है। कानूनी की जानकारी के आभाव में गलत निर्णय लेकर पंचायत फैसल कर देती है। उदाहरण के तौर सही उम्र, बरावरी के जोडे का विवाह होना चाहिए न कि बेटे की उम्र की बहू से पिता का विवाह हो जाएं और माॅ कहलाने लगे। बाल विवाह न करने की सलाह न्यायधीष ने ग्रामीणों को दी। षिविर में न्यायधीष आरपी अहिरवार ने सूचना का अधिकार अधिनियम कानून की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि पारदर्षिता बनाने शासन ने यह कानून बनाया है। प्रत्येक नागरिक को अधिकार है कि वह सरकारी कार्यालयों से सूचना के अधिकार कानून का उपयोग कर दस्तावेज प्राप्त कर सकते है। न्यायधीष श्री धीरज कुमार ने श्रम कानून, रोजगार गाॅरन्टी अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम आदि कानूनों पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि जेल में बंद विचाराधीन बंदी सरकारी बकील की मदद लेकर न्याय पा सकता है। इसके लिए म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में है जिसकी जिला ईकाई विधिक सेवा प्राधिकरण जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर है। इसका लाभ एससी,एसडी या अन्य वर्ग का व्यक्ति ले सकता है। यह सेवा पीडित को निःषुल्क मिलती है। न्यायधीषों ने उपस्थित ग्रामीणों से कानून से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए कहा। इस दौरान न्यायलय से अजय यादव,नवांकुर संस्था जागृति युवा समिति कार्यक्रम समन्वयक सौरभ भटनागर,उत्कर्ष सोषल समिति अध्यक्ष नितिन तिवारी, अरबिन्द्र बुन्देला, ग्रामीण मातादीन पाण्डेय,रमेष आदिवासी,रामलाल सेन,मातादीन विष्वकर्मा,बृजगोपाल पाण्डेय,आषा पेक्स फील्ड आफिसर श्री मिश्रा,पाटन सरपंच द्धारका सोनी ,सचिव हरनारायण शुक्ला , गुलाट सचिव देबेन्द्र सिंह यादव,सरपंच बाबू सिंह यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

गौषाला सेवा का उत्कृष्ट संस्थान: जेपी सिंह
  • न्यायधीषों ने नंदनी गौषाला का भ्रमण कर किया जल और गौ-पूजन

chhatarpur
बिजावर , गोकुल ग्राम गुलाट अन्तर्गत गा्रम मैदनीपुरा में संचालित नंदनी गौषाला परिसर में विधिक साक्षरता षिविर उपरांत न्यायधीषों ने गौषाला प्रबधंन की जानकारी हासिल करने गौषाला का भ्रमण कर विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया तथा गौषाला को सेवा का उत्कृष्ट संस्थान बताया।  नवांकुर संस्था जागृति युवा समिति नंदनी गौषाला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ भटनागर ने बताया कि बैज्ञानिक पद्धति से गौषाला का संचालन कर गौ-आधारित समग्र ग्राम विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे। उन्होंने अपर सत्र न्यायधीष श्री जेपी सिंह, न्यायधीष श्री आरपी अहिरवार,श्री धीरज कुमार को मनरेगा से बनी बाउन्ड्ीबाल, गौषाला की सीमा पर लगे बृक्ष, इस वर्ष रोपे गए पौधे,गौवंष आश्रय गृह,बर्मी कम्पोष्ट यूनिट,फोर पिट,चिमनी नाडेप्य,नाडेप्य टांका,गोबर गैस प्लांट,चरवाहा भवन, हैंडपम्प,सोख्ता पिट, कूप, निर्माणाधीन पशु हाट बाजार आदि संरचनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बर्मी कम्पोष्ट खाद् उत्पादन, जैबिक वाटिका, जड़ी बूटी वाटिका देखकर एडीजे श्री जेपी सिंह ने कहा कि कम जगह में इतना कार्य करके गौषाला समाज को एक बड़ा संदेष दी रही है। उन्होंने एलोवीरा, अजबाईन, मरूआदौना, मुनगा, नीम, सहित एक एक दर्जन जड़ी बूटियों की जानकारी नजदीक से ली। जैबिक सेम्पिल के तौर पर गौषाला में लगे मक्का, धनिया, टमाटर, मिर्चा, लौंकी, कद्दू, करेला, ककड़ी, सोयाबीन,भिण्डी को देखकर न्यायधीषों ने प्रषन्नता जाहिर की। सौरभ ने बताया कि सभी जैबिक उत्पादों को जैब विविधता बोर्ड से प्रमाणीकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बर्मी कम्पोष्ट खाद् से उत्पादित फसल की गुणवत्ता का पता लगाने यह प्रयोग किया गया है। इससे किसानों में जागरूकता आएगी और जैबिक खाद् का उत्पादन पशुपालक और किसान व्यवस्थित तरीके से बडे़ पैमाने पर करेगा। इस दौरान न्यायधीषों द्धार गौ पूजन और पानी से लबालब कूप मे जल पूजन किया। इस मौके पर न्यायलय से अजय यादव, उत्कर्ष सोषल समिति अध्यक्ष नितिन तिवारी, अरबिन्द्र बुन्देला, ग्रामीण मातादीन पाण्डेय,रमेष आदिवासी,रामलाल सेन,मातादीन विष्वकर्मा,बृजगोपाल पाण्डेय,आषा पेक्स फील्ड आफिसर श्री मिश्रा, पाटन सरपंच द्धारका सोनी ,सचिव हरनारायण शुक्ला , गुलाट सचिव देबेन्द्र सिंह यादव,सरपंच बाबू सिंह यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

छतरपुर को मिला पहला नेत्रदाता

छतरपुर, मेरी आंखों से किसी की दुनिया रोषन हो ऐसा मेरा सपना है। इस ध्येय को मानकर नेत्रदान की पहल समाज सेवी सौरभ भटनागर ने की है। इस नेत्रदान से छतरपुर जिले को पहला नेत्रदाता मिल गया है। सागर संभागायुक्त आरके माथुर की पे्ररणा पर सौरभ भटनागर ने अपनी दोनों आंखें दान करने का निर्णय लिया है। नेत्रदान महादान के नारे भले हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग दीवार लेखन कर आमजन को संदेष देता आ रहा है किन्तु दषकों बाद तक एक भी नेत्रदाता अपनी आंखें दान करने आगे नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जिला स्वास्थ्य प्रषासन के रजिस्ट्र में एक भी नाम नेत्रदान करने वाले का नही है। प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य विभाग नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। नेत्रदान की मंषा को तार तार करने वाले छतरपुर जिले को सौरभ भटनागर के रूप में पहला नेत्रदाता मिल गया है। नेत्र रोग विषेषज्ञ डाक्टर बीके गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्र पखवाड़ा मनाया जाता है जिसमें नेत्रदान के लिए प्रचार प्रसार किया जाता है। सौरभ भटनागर पिछले 12 वर्षो से गो संरक्षण एवं संबर्धन की दिषा में कार्यरत् है इनके द्वारा बिजावर के रतनगंज मुहल्ले में प्रषासन के सहयोग से मधुषाला को बंद कराकर गौषाला की स्थापना की थी जिसका संचालन आज समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। म.प्र. गोपालन एवं पशुधन संबर्धन बोर्ड अध्यक्ष मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के अनुमोदन उपरांत राज्य शासन से सौरभ भटनागर जिला गोपालन समिति में उपाध्यक्ष और सदस्य पद के दायित्व का निर्वाहन पिछले 9 वर्षो से कर रहे है। सौरभ के द्वारा गोकुल ग्राम गुलाट में नंदनी गौषाला का संचालन प्रयोगषाला के रूप में किया जा रहा है जहां गौ अधारित उत्पाद तैयार किए जाते है इसके अलावा जिले की 12 क्रियाषील गौषाला का समय समय पर निरीक्षण कर सौरभ उनके विकास के संबध पहल करते आए है। गौ सेवा के साथ साथ अपने दोनों नेत्रों को दान कर सौरभ ने एक नई पहल की शुरूआत की है। उनका कहना है नेत्रदान के बाद अन्य लोगों को भी पे्ररित दूसरों का अधेंरा दूर कर नेत्र ज्योति प्रदान के लिए प्रयास करता रहूंगा। इनके द्वारा तीस ग्रामों में ग्राम विकास यात्रा निकालकर षिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नषामुक्ति, कुपोषण निवारण,नसबंदी और महिला सशाक्तिकरण,समग्र स्वच्छता की दिषा में जन जागरण अभियान चलाया है। 26 जनवरी को एसडीएम बिजावर द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। सौरभ को समाज सेवा लिए तत्कालीन कलेक्टर अजातषतु श्रीवास्तव,राज्य मंत्री नारायण सिंह कुषवाहा,सांसद रामकृष्ण कुषमारिया सम्मानित कर चुके है, नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने जिला युवा पुरूष्कार प्रदान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: