नरकटियागंज (बिहार) की खबर (09 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (09 अगस्त)

अकीदत के साथ ईद का त्योहार सम्पन्न

नरकटियागंज, पूरे रमजान के महिने में दिन भर उपवास(रोजा) करने वालो के लिए ईद का चाँद काफी मायने रखता है। गुरूवार को हुए चाँद के बाद शुक्रवार को सभी रोजेदार अपने-अपने इलाके की ईदगाह में जमा हुए और ईद की नमाज के उपरान्त पूरे मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। तदुपरान्त सबों ने एक दूसरे के गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकवाद दी। एक दूसरे ने अपने-अपने घर सेवइयाँ खाने आने का न्योता दिया। इस मुबारक मौके पर नाजिमआला अंजुमन इस्लामियाँ नरकटियागंज गुलरेज अख्तर ने बताया कि अंजुमन इस्लामियाँ को 5 लाख रूपये की आमद हुई और उन्होने 10 लाख का काम किया। उन्होने कहा आप सबो का एकलाक इसी कदर मिलता रहा तो हम वाद करते है कि इस मस्जीद को 5 तल्ला बनवा देेंगे कि आइन्दा सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ना पड़े। ईद की नमाज को बड़ी जामा मस्जीद के इमाम कारी तौकीर अहमद कासिमी ने पढायी। उन्होंने दुआ में कहा कि मालिक नरकटियागंज के लोगो में एखलाक व मुहब्बत बख्श, तमाम हिन्दुस्तानियों में मेल-मिलाप की सलाहियत बख्श, मौला मेरे मुल्क कों अमन व चैन दे, नरकटियागंज के तमाम लोगो को सकून दे, शहर में इस्लामी फिजा अता फरमा। इस अवसर पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अपने लावलश्कर के साथ ईदगाह के पास मौजूद रहे। उनके अलावे नप उपसभापति कन्हेया अग्रवाल और नगर पार्षद राजेश प्रसाद, वर्मा प्रसाद मौजूद रहे, नगर परिषद ने ईद के मद्देनजर सफाई का पुख्ता इन्तेजाम किया था। अंजुमन इस्लामियाँ के महासचिव गुलरेज अख्तर ने सबो को ईद की बधाई या मुबारकवाद दी।

सांख्यिकी कार्यकर्ता मोमबत्ती जलाकर संवेदना व्यक्त करते हुए

नरकटियागंज , शहर पोखरा चैक स्थित पोखरा के दक्ष्णि तट पर स्थित आर्य  समाज का शंंित स्तंभ के पास, नरकटियागंज सरकारी मान्यता प्राप्त सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में मारे गये भारतीय सैनिको के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए। मोमबत्ती जलाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नरकटियागंज के मान्यता प्राप्त सांख्यिकी कार्यकर्ता(एएसभी) ने कहा कि हमारा दायित्व सिर्फ दिये गये कार्य करना नहीं अपितु समाज में जागृति पैदा करना भी है। उनलोगों ने सरकार से मांग किया कि जो कार्य सांख्यिकी कार्यकर्ताओं से कराये जाने है उसके लिए सभी विभाग जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को पत्र जारी करे और उसके बाद सांख्यिकी विभाग सभी कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए विधिवत पत्र दे ताकि एएसभी तन्मयता से कार्य को कर सके।


------------------------------------------------------
नरकटियागंज, स्थानीय शहर के पुरानी बाजार में युवा कांग्रेस ने अपनी स्थापना के 53 वें वर्षगाँठ के मौके पर चीनीमिल रोड स्थित कार्यालय में झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर लोस अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ शपथ लिया कि हम उर्जा संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे, हम निरक्षरता दूर करने के अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेेंगे, हम देश की जनसंख्या वृद्धि रोकने के प्रयासों में पूर्ण सहयोग करेंगे, देश को विश्व के अग्रणी देशो में शामिल करने के लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करेंगे, महान नेताओं के सपनो का देश बनाने के लिए युवाओ से संबंधीत कार्य करेंगे, रक्तदान व वृक्षारोपण नियमित करते रहेंगे, आतंकवाद के संपूर्ण विनास तक मुकाबला करते रहेंगे, समाज के प्रत्येक वर्ग विशेष कर महिला उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे, एड्स उन्मूलन और एड्स पीडि़तो की मदद करेंगे, पोलियो, टीबी से देश को मुक्त करायेंगे, समाज की नासूर बनी कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे, समाज की बहू-सांस्कूृतिक सद्भावना सर्वधर्म समभाव बनाए रखेंगे, त्याग, न्याय, शान्ति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि व सत्य के रास्ते चलकर भारत को श्रेष्ठ बनाएँगे।






(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: